John Cena: जॉन सीना (John Cena) ने WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2021) में धमाकेदार वापसी कर द ब्लडलाइन (The Bloodline) को कन्फ्रंट किया था। उस समय उन्होंने युवा स्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) को एक अहम सलाह भी दी थी।आपको याद दिला दें कि डॉमिनिक ने अपने करियर की शुरुआत बेबीफेस किरदार में की थी। उन्होंने पहली बार लाइव क्राउड के सामने रिंग में कदम SmackDown के बाद हुए एक डार्क मैच में रखा था। उस समय उन्होंने John Cena और अपने पिता, रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाकर द ब्लडलाइन का सामना किया।अब Keepin it 100 को दिए इंटरव्यू में डॉमिनिक ने जॉन द्वारा मिली सलाह का जिक्र करते हुए बताया:"मैंने रिंग में पहली बार कदम तब रखा जब एरीना में कोई क्राउड मौजूद नहीं था। मैंने ऑडियो रिएक्शन सुना और उस समय मेरे पिता मुझे सलाह दे रहे थे। मगर लाइव क्राउड के सामने मैंने अपने पहले मैच में जॉन सीना और अपने पिता के साथ टीम बनाकर मैच लड़ा, जहां हमारा सामना रोमन रेंस और द उसोज़ की टीम से हुआ। उस समय जॉन मदद करते हुए मुझे सलाह दे रहे थे कि किन बातों पर ज्यादा ध्यान देना है, कब और कैसे मूव्स का इस्तेमाल करना है। उन्होंने स्पष्ट रूप से मुझे बताया कि क्रिएटिव टीम की किन बातों को गौर से सुनना है।"डॉमिनिक ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:"मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसे शायद मैं बेहतर तरीके से कर सकता था। इसलिए फाइट खत्म होने के बाद उन्होंने मुझे गलती गिनवाई और कहा कि मुझे वही करना होगा, जो करने के लिए कहा जाए, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप टीम की बात को सही तरीके से सुनें।"WWE SmackDown में हाल ही में John Cena ने The Bloodline से मैच लड़ाWWE@WWEAfter coming up short against @JohnCena & @FightOwensFight, @SamiZayn must prove his worth to @WWERomanReigns and the rest of #TheBloodline against his one-time friend.@WWESoloSikoa @WWEUsos @HeymanHustle #SmackDown1259176After coming up short against @JohnCena & @FightOwensFight, @SamiZayn must prove his worth to @WWERomanReigns and the rest of #TheBloodline against his one-time friend.@WWESoloSikoa @WWEUsos @HeymanHustle #SmackDown https://t.co/Y8wfT83EeMJohn Cena ने साल 2022 के आखिरी SmackDown एपिसोड में धमाकेदार अंदाज में वापसी की, जहां उन्होंने केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन की टीम पर बड़ी जीत हासिल की थी। हालांकि मैच में बेबीफेस टीम की ओर से ज्यादा फाइट ओवेंस ने लड़ी, मगर जॉन के फिनिशिंग मूव ने क्राउड में जैसे एक नई ऊर्जा भर दी थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।