"उन्हें सुखी रहने का हक नहीं"- WWE दिग्गज के बेटे ने अपने ही पिता पर खास दिन खतरनाक हमला करने का कारण बताया

dominik and rhea ripley attack rey mysterio
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता पर अटैक करने का कारण बताया

Dominik Mysterio: WWE में इस समय द जजमेंट डे ने अपने दुश्मनों की नाक में दम किया हुआ है। वहीं इस फैक्शन को जॉइन करने के बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) को भी काफी फेम मिला है। हाल ही में 'Thanks Giving' पर उन्होंने रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के साथ घर जाकर अपने पिता, रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) पर अटैक कर दिया था।

डॉमिनिक और रिप्ली WWE's The Bump के हालिया एपिसोड पर गेस्ट बनकर आए, जहां डॉमिनिक से अपने पिता पर खास मौके पर खतरनाक अटैक करने के संबंध में सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए युवा स्टार ने कहा:

"क्योंकि उन्होंने नवंबर खत्म होने से पहले ही क्रिसमस ट्री को तैयार कर लिया था, मैं सच कहूं तो उन्हें सुखी जीवन जीने का कोई हक नहीं है। मुझे पूरी जिंदगी उनके पीछे चलना पड़ा है, इसलिए मैं अब उनसे आगे निकलना चाहता हूं और इस दौरान उन्हें परेशान करना जारी रखूंगा।"

रिया रिप्ली ने डॉमिनिक के साथ मिलकर WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो पर अटैक करने का कारण बताया

डॉमिनिक के बयान के बाद रिया रिप्ली ने कहा कि वो अच्छे इरादों से रे मिस्टीरियो के घर गए थे। वो केवल खुशी मनाना चाहते थे, लेकिन पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने उनका मजाक बनाने की गलती कर दी थी। रिप्ली ने कहा:

"हम वहां अच्छे इरादों से खुशी मनाने के लिए गए थे। हम केवल Thanks Giving के मौके को परिवार के साथ इंजॉय करना चाहते थे, लेकिन दरवाजा बंद कर रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक के साथ मुझे भी अपमानित किया था, इसलिए मुझे गुस्सा आ गया। इस बीच उन्होंने मेरे लिए अपशब्द कहे, जिससे डॉमिनिक भी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए। जब आप बच्चों के सामने बुरा व्यवहार दिखाएंगे, तो आपके साथ ऐसा ही होगा। वो एक बार फिर खुद स्पॉटलाइट में आना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।"

डॉमिनिक और रिया रिप्ली की जोड़ी इस समय WWE फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और डॉमिनिक को हील किरदार में काफी फेम मिला है। अगले कुछ हफ्तों में देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें किस तरीके से बुक किया जाता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications