Dominik Mysterio: WWE में कुछ समय पहले डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने अपने पिता, रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को धोखा देकर द जजमेंट डे को जॉइन कर लिया था। अब डॉमिनिक और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने सभी हदें पार करते हुए पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के घर में घुसकर उनकी पिटाई की है।WWE ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की है, जिसमें रिप्ली के साथ डॉमिनिक अपने परिवार को हॉलिडे सीज़न की बधाई देने आए। उस समय उनका परिवार खाना खा रहा था। डॉमिनिक के दरवाजा खटखटाने पर पहले उनकी मां ने उन्हें अंदर घुसने से रोक दिया। वहीं जब रे मिस्टीरियो दरवाजे पर आए तो उन्होंने अपने बेटे को वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन तभी द जजमेंट डे के मेंबर्स ने दिग्गज सुपरस्टार पर खतरनाक तरीके से हमला कर दिया।WWE@WWEOH NO! @RheaRipley_WWE & @DomMysterio35 crashed Thanksgiving at the Mysterio household and brutally attacked @reymysterio!230313567OH NO! 😲😲😲@RheaRipley_WWE & @DomMysterio35 crashed Thanksgiving at the Mysterio household and brutally attacked @reymysterio! https://t.co/Rwrb39QPGhआपको बता दें कि रे मिस्टीरियो इस समय पैर की चोट से ग्रस्त हैं, लेकिन रिप्ली और डॉमिनिक ने वुडन स्टिक से उनके उसी पैर पर खतरनाक तरीके से हमला कर दिया। वहीं डॉमिनिक ने घर में रखी अपनी और रे मिस्टीरियो की तस्वीर को अपने पिता के चोटिल पैर पर मारकर तोड़-फोड़ की।इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए कहा:"उम्मीद है कि मिस्टीरियो फैमिली अब मुझे अपने मेंबर के तौर पर स्वीकार करेगी।"RheaRipley_WWE@RheaRipley_WWEI think the Mysterio fam accepts me ⚖️ @DomMysterio35 twitter.com/wwe/status/159…WWE@WWEOH NO! @RheaRipley_WWE & @DomMysterio35 crashed Thanksgiving at the Mysterio household and brutally attacked @reymysterio!2244223OH NO! 😲😲😲@RheaRipley_WWE & @DomMysterio35 crashed Thanksgiving at the Mysterio household and brutally attacked @reymysterio! https://t.co/Rwrb39QPGhI think the Mysterio fam accepts me 😘⚖️ @DomMysterio35 twitter.com/wwe/status/159… https://t.co/Xfd9Bb2Lurहालांकि रे मिस्टीरियो अभी चोटिल हैं और उनकी वापसी कब तक होगी, इस बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। मगर इतना जरूर है कि इस अटैकिंग सैगमेंट के बाद जब भी रे मिस्टीरियो वापसी करेंगे, अपने बेटे को सबक सिखाने की कोशिश जरूर करेंगे।WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ने डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ अपने रिलेशन को लेकर बात कीडॉमिनिक मिस्टीरियो द्वारा द जजमेंट डे को जॉइन करने के बाद रिया रिप्ली ने कहा था कि उन्होंने डॉमिनिक को असली मैन बना दिया है। The New York Post को दिए एक हालिया इंटरव्यू में रिप्ली ने कहा:"मैं और डॉमिनिक एकसाथ बिताए गए समय को इंजॉय कर रहे हैं। हम समाज के लिए खतरा बन रहे हैं और अपने मन के अनुसार चीज़ें कर रहे हैं। इस सब की शुरुआत तब हुई जब मैंने 'I'm your Papi' छपी हुई टी-शर्ट पहननी शुरू की। मैं जानती थी कि मेरी वापसी होने वाली है और रे मिस्टीरियो के WWE डेब्यू के 20 साल पूरे होने वाले सेलिब्रेशन मोमेंट के मजे को किरकिरा करना चाहती थी। मैंने केवल इस टी-शर्ट को ऑर्डर किया और टीवी पर इसे पहन कर एंट्री लेने लगी।"RheaRipley_WWE@RheaRipley_WWEPapi… Mami… Whatever you wanna call me Dom Dom ⚖️#TheJudgmentDay@DomMysterio35 📸 - @TheMattyCox6282493Papi… Mami… Whatever you wanna call me Dom Dom ⚖️#TheJudgmentDay@DomMysterio35 📸 - @TheMattyCox https://t.co/EmHQxZvUkkइस समय द जजमेंट डे की दुश्मनी द ओसी से चल रही है। इसी दुश्मनी का नतीजा है कि Survivor Series WarGames में एजे स्टाइल्स और फिन बैलर आमने-सामने होंगे, वहीं रिंगसाइड पर उनके टीम मेंबर्स भी मौजूद रहेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।