WWE टेलीविजन पर करीब 4 महीने से नज़र नहीं आने वाले फेमस Superstar ने तोड़ी चुप्पी, वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

डूड्रॉप और पूर्व WWE सुपरस्टार ईवा मरी
डूड्रॉप और पूर्व WWE सुपरस्टार ईवा मरी

WWE: WWE सुपरस्टार डूड्रॉप (Doudrop) आखिरी बार 6 सितंबर 2022 को हुए NXT के एक एपिसोड के दौरान दिखाई दी थीं और उन्हें टेलीविजन पर नज़र आए हुए करीब 4 महीने बीत चुके हैं। बता दें, डूड्रॉप मेन रोस्टर डेब्यू से पहले WWE के पूर्व ब्रिटिश ब्रांड NXT UK में पाइपर निवेन (Piper Niven) के रूप में परफॉर्म किया करती थीं।

जुलाई 2022 में ट्रिपल एच द्वारा WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद डूड्रॉप को केवल 6 मैच लड़ने का मौका मिला। अब डूड्रॉप ने लंबे समय से WWE टेलीविजन पर नज़र नहीं आने को लेकर ट्विटर के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है।

WWE सुपरस्टार डूड्रॉप ने अपनी अनुपस्थिति को लेकर तोड़ी चुप्पी

हाल ही में यह रिपोर्ट सामने आई थी कि डूड्रॉप और दूसरे कई ब्रिटिश सुपरस्टार्स को वीजा से जुड़ी समस्या आ रही है। डूड्रॉप ने इस चीज़ को लेकर बात करते हुए फैंस को यह विश्वास दिलाया कि वो WWE में जरूर वापसी करेंगी। डूड्रॉप ने अपने ट्वीट में लिखा कि वो बीमार थीं लेकिन अब वो ठीक हो रही हैं। बता दें, हाल ही में एक फैन ने ट्विटर पर डूड्रॉप से सवाल किया था कि वो कहां गायब हो चुकी हैं।

I was very sick, but I am healing. 🧠💪🏻 twitter.com/livs_visual/st…

जल्द ही, डूड्रॉप ने इस ट्वीट को नोटिस किया और उन्होंने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा-

"मैं काफी बीमार थी, लेकिन मैं अब ठीक हो रही हूं।"

डूड्रॉप ने इस ट्वीट के जरिए फैंस के मन में उत्पन्न हुए संदेह को दूर कर दिया है और ऐसा लग रहा है कि उनकी जल्द ही टेलीविजन पर वापसी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही यह देखना रोचक होगा कि डूड्रॉप की नए कैरेक्टर में वापसी होने वाली है या फिर वापसी के बाद वो अपने पुराने कैरेक्टर में ही दिखाई देंगी। डूड्रॉप ने साल 2021 में Raw के एक एपिसोड के दौरान पूर्व WWE सुपरस्टार ईवा मरी के पार्टनर के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और ईवा ने ही उन्हें डूड्रॉप नाम दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment