"Dominik Mysterio मुझे आपको हराने की इजाजत मिल चुकी है" - 28 साल के WWE Superstar ने दिग्गज से मुलाकात के बाद दिया बड़ा बयान

WWE सुपरस्टार्स रिया रिप्ली, डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट
WWE सुपरस्टार्स रिया रिप्ली, डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट

WWE: WWE सुपरस्टार ड्रैगन ली (Dragon Lee) ने हाल ही में दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) से मुलाकात की। WWE ने ड्रैगन ली और रे मिस्टीरियो के बीच हुए बातचीत की वीडियो अब ट्विटर पर शेयर कर दी है। ड्रैगन ली ने अब इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए उन्हें सलाह देने के लिए रे मिस्टीरियो को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही ड्रैगन ली ने अपने ट्वीट में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें रे मिस्टीरियो से डॉमिनिक को हराने की इजाजत मिल चुकी है।

NXT सुपरस्टार ड्रैगन ली ने अपने ट्वीट में लिखा-

"आज सचमुच काफी शानदार दिन था। रे मिस्टीरियो, मुझे सलाह देने के लिए धन्यवाद। डॉमिनिक मिस्टीरियो, आपके पिता ने मुझे आपसे टाइटल जीतने की इजाजत दे दी है।"

इस बात में कोई शक नहीं है कि ड्रैगन ली बेहतरीन सुपरस्टार हैं और वो डॉमिनिक मिस्टीरियो से NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीतने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, डॉमिनिक मिस्टीरियो के पास इस वक्त जजमेंट डे मेंबर्स रिया रिप्ली, फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट का साथ मौजूद है। अगर ड्रैगन ली को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ टाइटल मैच मिलता है तो ये तीनों सुपरस्टार्स पूरी कोशिश करेंगे कि ड्रैगन ली मैच हार जाएं।

WWE SmackDown में इस हफ्ते डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपना NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल डिफेंड किया था

NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो इस हफ्ते SmackDown में रिया रिप्ली के साथ नज़र आए थे। इसी शो के दौरान बैकस्टेज बुच ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया था और WWE दिग्गज शॉन माइकल्स ने आकर इस मैच को ऑफिशियल कराया था।

बुच ने इस मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए कड़ी चुनौती पेश की थी और रिया रिप्ली के अलावा प्रिटी डेडली भी इस मुकाबले में दखल देने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, बुच & रिज हॉलैंड ने उन्हें बैकस्टेज जाने पर मजबूर कर दिया था। इसके बाद रिया रिप्ली ने बुच पर अटैक कर दिया था। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इस चीज़ का पूरा फायदा उठाया और उन्होंने बुच की रिंग पोस्ट से टक्कर कराने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment