WWE WrestleMania 39 में डीमन किंग और डेविल की होगी वापसी, दिग्गज Edge ने हल्की रोशनी वाले कमरे से दिए संकेत

Pankaj
WWE WrestleMania 39 में होगा जबरदस्त मुकाबला
WWE WrestleMania 39 में होगा जबरदस्त मुकाबला

Edge: WWE WrestleMania 39 में ऐज (Edge) और फिन बैलर (Finn Balor) के बीच Hell in a Cell match मैच होगा। इन दोनों की राइवलरी में फैंस को मजा आ रहा है। बैलर के करियर का ये सबसे बड़ा मैच होगा। ऐज इस मुकाबले में एक नए वर्जन के साथ नज़र आ सकते हैं। इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड में उन्होंने अपने नए कैरेक्टर को टीज किया।

Ad

एक कमरे में इस बार ऐज नज़र आए। हल्की रोशनी वहां पर थी। उनका एक अलग रूप देखने को मिला। जजमेंट डे ग्रुप का निर्माण ऐज ने ही किया था। शुरूआत में वो इस रूप में ही दिखे थे। ऐज ने धमकी दी और फिन बैलर के डीमन अवतार को बुलाने की कोशिश की।

Ad

फिन बैलर को डीमन अवतार में अंतिम बार अक्टूबर, 2021 में देखा गया था। Extreme Rules के मेन इवेंट में रोमन रेंस के साथ उनका मैच हुआ था। इस मैच में बैलर की हार हुई थी। डीमन अवतार में इससे पहले मेन रोस्टर में बैलर को कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा था।

ऐज ने भी अपना नया कैरेक्टर इस बार टीज किया। अपने आपको उन्होंने "The Devil" बताया। अब इन दोनों के बीच होने वाले मैच में बदलाव नज़र आ सकता है। बैलर अपने डीमन अवतार में दिख सकते हैं। वहीं ऐज भी नए रूप में फैंस को नज़र आ सकते हैं।

Ad

WWE दिग्गज ऐज को रहना होगा सावधान

एक बात तो तय है कि इन दोनों के बीच होने वाला मैच जबरदस्त रहेगा। दोनों तगड़े सुपरस्टार हैं। ऐज ने कंपनी में वापसी के बाद बहुत अच्छा काम अभी तक किया। रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस के साथ उनकी यादगार राइवलरी रही। बैलर और उनकी राइवलरी में भी फैंस को मजा आ रहा है। Hell in a Cell match मैच वैसे भी तगड़ा रहता है। बैलर के साथ जजमेंट डे के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे। रिया रिप्ली, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो उनकी मदद कर सकते हैं। ऐज को इनसे सावधान रहना पड़ेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications