WWE: WWE में हर साल सुपरस्टार्स का आना-जाना लगा रहता है, कोई अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कंपनी छोड़कर चला जाता है तो कोई खराब बुकिंग से निराश होकर खुद रिलीज़ की मांग कर देता है। अब ऐसी ही स्थिति इलायस (Elias) के साथ उत्पन्न होती दिखाई दे रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार इलायस का कॉन्ट्रैक्ट 2022 में समाप्त होने वाला था और अब तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्होंने नई डील साइन की है या नहीं और पिछले कुछ हफ्तों में उन्हें बहुत कम मौकों पर ऑन-स्क्रीन देखा गया है।
इलायस साल 2014 से WWE में काम कर रहे हैं और कुछ सालों तक NXT में काम करने के बाद उन्होंने 2017 में मेन रोस्टर डेब्यू किया। उनके साथ स्थिति इतनी खराब हो चली है कि कंपनी ने उन्हें ड्राफ्ट 2023 किसी भी ब्रांड का हिस्सा ना बनाकर एक फ्री एजेंट बनाया था।
Elias ने WWE में लंबे समय से कोई मैच नहीं जीता है
एक समय पर इलायस रोस्टर का महत्वपूर्ण हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन पिछले कुछ महीने उनके लिए बेहद संघर्षपूर्ण रहे हैं। उनका टीवी पर प्रसारित हुआ आखिरी मैच इसी साल अप्रैल में आया, जहां उन्हें ओमोस के खिलाफ 2 मिनट से भी कम समय में हार मिली थी।
उन्हें किसी जॉबर की तरह दिखाया जा रहा है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उन्हें लगातार आसान हार का शिकार बनना पड़ा है। उनकी आखिरी जीत अक्टूबर 2022 में आई थी, लेकिन उसके बाद वो लगातार 8 सिंगल्स मैचों में हार झेल चुके हैं।
ड्राफ्ट के बाद कई फ्री एजेंट्स को एक से ज्यादा ब्रांड्स में परफॉर्म करते देखा गया है, लेकिन इलायस काफी समय से टीवी पर दिखाई भी नहीं दिए हैं। इज़ेक्यूल किरदार में आने के बाद केविन ओवेंस के खिलाफ फिउड में उन्हें फैंस से बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा था, लेकिन नई मैनेजमेंट टीम के अंडर उन्होंने संघर्ष के अलावा कुछ नहीं किया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।