'मैं John Cena से बदला लेकर रहूंगा' - मौजूदा WWE Superstar ने दिग्गज को दी कड़ी चेतावनी

john cena elias
जॉन सीना को मिली मौजूदा WWE सुपरस्टार से चेतावनी

John Cena: WWE में 2 दशकों से भी लंबे समय तक काम कर जॉन सीना (John Cena) ने अपनी लिगेसी कायम की थी, लेकिन इस शानदार सफर में उन्होंने कई दुश्मन भी बनाए। इन्हीं दुश्मनों में से एक नाम इलायस (Elias) का भी है, जो द चैम्प से रेसलमेनिया (WrestleMania) मैच लड़कर अपना बदला पूरा करना चाहते हैं।

WWE Deutschland को दिए इंटरव्यू में इलायस ने बताया कि वो जॉन से बदला पूरा करने के इच्छुक हैं। उन्होंने बताया:

"एक ऐसा मैच है जिसे मैं कई सालों से चाहता हूं। मैं जब अपने करियर पर नज़र डालता हूं तो जॉन सीना वो व्यक्ति हैं जिन्होंने मुझे बार-बार परेशान किया है। वो शायद मेरे करियर का सबसे खास लम्हा रहा जब मैं WrestleMania में 70 हजार फैंस के सामने परफॉर्म कर रहा था और लाखों लोग टीवी पर मुझे देख रहे थे। मगर तभी John Cena आकर मेरे मोमेंट को खराब कर देते हैं और उन्होंने मुझे एटीट्यूड एडजस्टमेंट भी लगाया। मैं एक दिन उसका बदला जरूर पूरा करूंगा।"

WWE WrestleMania इवेंट्स में लगातार 2 साल John Cena और Elias आमने-सामने आए

2018 में एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियनशिप के लिए हराने में नाकाम रहने के बाद John Cena किसी तरह WrestleMania का हिस्सा बनना चाहते थे। उस दौरान जॉन ने मेनिया के लिए द अंडरटेकर को ललकारना शुरू किया। द डेड मैन ने इस चुनौती का जवाब नहीं दिया, लेकिन WrestleMania 34 में द चैम्प ने इलायस के कॉन्सर्ट में दखल दिया था और वहीं कुछ देर बाद द अंडरटेकर ने भी धमाकेदार वापसी कर द चैम्प की चुनौती को स्वीकार किया।

उस मैच में जॉन को 3 मिनट के अंदर हार मिली, वहीं 2019 में उन्हें ऑन-स्क्रीन नहीं देखा गया था। ऐसे कोई संकेत नहीं मिले थे कि उन्हें WrestleMania 35 में वापस लाया जा सकता है। 2019 में मेनिया के दौरान इलायस एक बार फिर लाइव ऑडियन्स के सामने कॉन्सर्ट कर रहे थे, लेकिन तभी जॉन ने अपने आइकॉनिक डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स किरदार में वापसी कर सबको चौंका दिया। इस सैगमेंट के अंतिम क्षणों में जॉन ने इलायस को एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया था।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications