एक कहावत बड़ी मशहूर है कि कोई भी इंसान/चीज़ परफेक्ट नहीं होती, WWE के रैसलरों पर भी ये बात लागू होती है। ज्यादातर लोग जानते हैं कि प्रो रैसलिंग और खासकर WWE पूरी तरह से स्क्रिप्टेड होती है। रैसलर्स मैच और सैगमेंट्स के लिए रिंग में आने से पहले रिहर्स (तैयारी) करते हैं, ताकि शो के दौरान कोई गलती ना हो। लेकिन फिर भी गलतियां हो जाती हैं और कुछ गलतियां काफी मजेदार होती हैं, जो फैंस को ठहाके लगाने पर मजूबर कर देती हैं। सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के दौरान टाइटस ओ नील के एक कारनामे ने उन्हें रातों-रात फेमस बना दिया। रम्बल मैच के दौरान एंट्री करते वक्ट टाइटस रिंग के नीचे जा घुसे। विंस मैकमैहन, WWE कमेंटेटर्स समेत पूरे WWE यूनिवर्स के लिए ये बेहद खास लम्हा था। WWE ने सुपरस्टार्स द्वारा हुई गलतियों की एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर की गई। एक बार ऐज के साथ मैच के लिए एंट्री करते वक्त शॉन माइकल्स ने चेन वाली कॉस्ट्यूम पहनी हुई थी और चेज स्टेज पर अटक गई। माइकल्स द्वारा काफी कोशिश किए जाने के बाद भी नहीं निकली और अंत में माइकल्स को कॉस्ट्यूम वहीं उतारनी पड़ी। WWE की फेमस अनाउंसर लिलियन गार्सिया एक बार एंट्री करते वक्त स्टेज पर गिर गई थीं। मैट हार्डी के साथ तो रिंग के अंदर ही हादसा हो गया था, जब वो एंट्री करने के बाद रोप पकड़े हुए थे। रोप पकड़ने के बाद मैट का बैलेंस बिगड़ गया और धडाम से नीचे जा गिरे। लिस्ट में टॉप पर टाइटस ओ नील की एंट्री को रखा गया है। लिस्ट में शामिल बाकी सुपरस्टार्स की गलतियों को आप नीचे देख सकते हैं: