रॉ के पीपीवी पेबैक के बाद रॉ का एपिसोड काफी जबरदस्त हुआ कुछ नए फिउड दिखने को मिले कुछ गजब के चैलेंज हुए। दरअसल दो पूर्व चैंपियनों ने यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को टाइटल के लिए चैंलेज भी कर दिया। हालांकि ब्रॉक लैसनर अभी टाइटल के साथ रॉ में नहीं है और उन्हें रॉ में आने में कुछ वक्त लग सकता है। दरअसल, सैथ रॉलिंस ने रॉ के रिंग में शिरकत करी और पेबैक में समोआ जो पर मिली जीत पर फैंस से बात कर रहे थे। इतना ही नहीं वो फैंस को रैसलमेनिया और उनके अच्छे सपोर्ट पर धन्यावाद कर रहे थे कि उन्होंने अपना अगला लक्ष्य सबके सामने रख दिया। सैथ ने जैसे ही कहा कि अब उनको बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर से लड़ना है और टाइटल चाहिए तभी पूरे एरिना में जोश की लहर छा गई लेकिन तभी फिन बैलर भी वहां पहुंच गए।
फिन ने जैसे ही एंट्री तब सभी फैंस को लगा कि एक अच्छा और शानदार मैच देखने को मिल जाएगा। लेकिन फिन से सैथ को सिर्फ ये याद दिलाया कि कैसे वो पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। ये भी साफ कर दिया कि वो इस टाइटल को अभी तक हारे नहीं है इसलिए पहले उन्हें ब्रॉक के खिलाफ मैच मिलना चाहिए। आपको बता दे कि पेबैक में द मिज शो में फिन ब्रॉक से लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
खैर, ये दोनों चैंपियन रॉ के इस एपिसोड में ब्रॉक से लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं लेकिन लगता नहीं है कि ये मुराद इन दोनों की जल्द पूरी होगा क्योंकि ब्रॉक अभी रेड ब्रांड में नहीं आने वाले। जिसके चलते रॉ में हुए नंबर वन कंटेंडर मैच में समोआ जो ने सैथ पर अटैक किया जबकि फिन बैलर पर ब्रे वायट ने जिसको देखकर अंदाजा हो गया है कि आने वाले वक्त में फिन VS ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस VS समोआ जो मैच हो सकता है। हालांकि कुछ समय बाद इन दोनों को ब्रॉक के खिलाफ मैच मिल सकता है लेकिन वो वक्त कब आता है इसका अंदाजा किसकी को नहीं है।