WWE Backlash France 2024 में मौजूदा चैंपियन द्वारा खराब बर्ताव के बाद फेमस Superstar ने तोड़ी चुप्पी, धोखा देने के दिए संकेत

Ujjaval
WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने दोस्त को धोखा देने के संकेत दिए
WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने दोस्त को धोखा देने के संकेत दिए

Finn Balor: WWE Backlash France 2024 में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने जे उसो को हराकर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच के बाद जब फिन बैलर (Finn Balor) और जेडी मैकडॉना ने जे उसो पर हमला करने की कोशिश की, तो डेमियन प्रीस्ट ने उन्हें रोका। उनके फैक्शन से अलग होने के संकेत मिले। अब फिन बैलर ने एक पोस्ट शेयर करके प्रीस्ट को धोखा देने की संभावना को बल दे दिया है और चुप्पी तोड़ी है।

WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डेमियन प्रीस्ट के साथ एक फोटो पोस्ट की। इसमें प्रीस्ट उनपर चिल्लाते और गुस्सा करते हुए नज़र आ रहे हैं। बैलर ने इस पोस्ट के जरिए संकेत देने की कोशिश की है कि वो जल्द ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के खिलाफ हो सकते हैं। वो कभी अपने फैक्शन या दोस्तों के खिलाफ पोस्ट शेयर नहीं करते हैं। उनका इस तरह से फोटो शेयर करना जल्द ही ग्रुप में बदलाव होने के संकेत दे रहा है।

आप नीचे फिन बैलर की सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

WWE Backlash France 2024 में अपने साथियों से क्यों नाराज़ हुए डेमियन प्रीस्ट?

डेमियन प्रीस्ट और जे उसो के बीच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मैच देखने को मिला। यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से काफी बढ़िया साबित हुआ। उन्होंने कई अच्छे मूव्स और फिनिशर्स का उपयोग किया। मैच में जेडी मैकडॉना और फिन बैलर ने दखल दिया। एक समय पर जे जीत दर्ज करने के करीब आ गए थे लेकिन जेडी के कारण ही डेमियन की हार नहीं हुई।

फिन बैलर ने अंतिम मोमेंट्स में दखल दिया और इसी का फायदा प्रीस्ट ने उठाया। उन्होंने जे उसो पर टॉप रोप से साउथ ऑफ हैवन्स मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। इसी के साथ डेमियन प्रीस्ट ने चैंपियनशिप रिटेन की। फिन और जेडी की मदद से डेमियन की जीत हुई। मैच के बाद जब बैलर और जेडी ने मिलकर जे उसो पर हमला किया, तो डेमियन प्रीस्ट ने उन्हें रोका।

प्रीस्ट ने मैकडॉना को धक्का दिया और फिन बैलर को मुंह के बल पकड़ लिया। वो दोनों पर गुस्सा करने लगे और उन्हें हमला नहीं करने के लिए कहा। प्रीस्ट का यह बर्ताव कई हफ्तों से जारी रहा और उनका अपने साथियों पर हाथ उठाना खराब चीज़ रही। ऐसे में फिन, जेडी और डॉमिनिक अब प्रीस्ट को धोखा दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now