WWE में फिन बैलर (Finn Balor) 2014 से जुड़े हुए हैं, लेकिन उनके प्रो रेसलिंग करियर की शुरुआत NWA UK Hammerlock में 23 नवंबर, 2001 के दिन हुई थी। उन्हें NJPW में अपने काम के लिए सबसे ज्यादा पहचान मिली, जहां उन्हें प्रिंस डेविट के नाम से जाना जाता था।NJPW में उन्होंने सिंगल्स और टैग टीम रेसलर के तौर पर भी कई टाइटल्स जीते। वो वर्ल्ड-फेमस 'बुलेट क्लब' के फाउंडर और लीडर भी रहे। असल में बैलर 2014 में WWE में आने से पहले ही प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमा चुके थे। अब उन्होंने अपने प्रो रेसलिंग करियर के डेब्यू के 20 साल पूरे होने पर फैंस को एक खास संदेश दिया है।बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर WWE इतिहास के सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन ने ट्वीट करते हुए लिखा,"23 नवंबर, 2001 के दिन मैंने अपना प्रोफेशनल रेसलिंग डेब्यू किया था। इस सफर में मेरा साथ देने के लिए मैं सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं। मुझे चीयर करने और बू करने वाले लोगों का, Hammerlock, NJPW, NXT, WWE और 'द क्लब' का भी धन्यवाद करना चाहूंगा। अपने सभी साथियों, परिवार और पत्नी का मुझपर भरोसा बनाए रखने के लिए शुक्रिया। केक खा कर मैंने इस लम्हे को सेलिब्रेट किया।"Finn Bálor@FinnBalorNov 23 2001 I made my Pro-Wrestling debutThank you To everyone who helped me along the way,To everyone that cheered & boo’ed at the shows,To Hammerlock, NJPW, NXT, WWE & the Club,To all the men & woman I work with&To my family & wife for unwavering belief.Today I ate cake7:59 AM · Nov 25, 2021128131036Nov 23 2001 I made my Pro-Wrestling debutThank you To everyone who helped me along the way,To everyone that cheered & boo’ed at the shows,To Hammerlock, NJPW, NXT, WWE & the Club,To all the men & woman I work with&To my family & wife for unwavering belief.Today I ate cake https://t.co/RIM7kuV7ubफिन बैलर के अभी तक के WWE करियर पर एक नजरफिन बैलर ने अपना WWE डेब्यू साल 2014 में 25 सितंबर को NXT में किया था। वहीं 23 अक्टूबर को उन्होंने अपना डेब्यू मैच लड़ा, जिसमें उन्होंने इतामी के साथ टीम बनाकर जस्टिन गेब्रियल और टाइसन किड की टीम को हराया।पहले 2 साल उन्होंने डेवलपमेंटल ब्रांड में काम किया, जहां वो NXT चैंपियन बने और ये बेल्ट रिकॉर्ड 292 दिनों तक उनके पास रही। वहीं साल 2016 के WWE ड्राफ्ट में उन्हें Raw ने चुना था। मेन रोस्टर में उनके लिए ड्रीम शुरुआत हुई क्योंकि उसी साल वो SummerSlam में सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने।D.C.@DarrenConnolly_3 years ago today Finn Balor became the very FIRST Universal champion beating Seth Rollins..RT if you'll never forget it!8:43 AM · Aug 21, 20192151243 years ago today Finn Balor became the very FIRST Universal champion beating Seth Rollins..RT if you'll never forget it! https://t.co/2j3KOrVowCदुर्भाग्यवश चोट के कारण अगले ही Raw एपिसोड में उन्हें अपने टाइटल को त्यागना पड़ा। उसके बाद उनका WWE करियर उतार चढ़ाव भरा रहा है। इस दौरान उनकी NXT में वापसी हुई, जहां वो दोबारा चैंपियन भी बने। अभी वो Raw रोस्टर का हिस्सा हैं और कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं।