WWE ने Raw के एपिसोड से पहले जजमेंट डे (Judgment Day) में नए मेंबर के शामिल होने की घोषणा की थी। शो के दौरान जजमेंट डे के रिंग में आने के थोड़ी ही देर बाद फिन बैलर (Finn Balor) के एंट्रेंस म्यूजिक के साथ ही फैंस को समझने में ज्यादा देर नहीं लगी कि जजमेंट का नया सदस्य कौन है। पहले लगा कि ऐज का ग्रुप और बड़ा हो गया है। हालांकि, रिया रिप्ली, डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने ऐज (Edge) पर जोरदार हमला कर दिया। फैंस को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि ऐज के साथी डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) उनके खिलाफ हो जाएंगे। डेमियन प्रीस्ट ने ऐज पर सभी को आगे नहीं बढ़ने देने का आरोप लगाते हुए उनपर हमला किया। पहले बैलर ने ऐज पर अपना फिनिशर लगाया। बाद में प्रीस्ट ने साथियों की मदद से ऐज को अनाउंसर टेबल पर जोरदार पावरबॉम्ब दिया।WWE on FOX@WWEonFOXFinal Judgment. #WWERaw812116Final Judgment. #WWERaw https://t.co/6cCHAL78RLफिन बैलर ने ऐज पर स्टील चेयर के हिस्सा का उपयोग करते हुए सबमिशन भी लगाया। अंत में प्रीस्ट ने ऐज पर एक जबरदस्त चेयर शॉट लगाया। रिया रिप्ली ने इस दौरान किसी भी ऑफिशियल को रिंग में नहीं आने दिया। ऐज पर हमला होने से यह बात तो साफ हो गई है कि नए जजमेंट डे फैक्शन की शुरुआत हो चुकी है।WWE में जजमेंट डे का अगला प्लान क्या होगा?WWE on FOX@WWEonFOXThe New Judgment Day. #WWERaw2871351The New Judgment Day. #WWERaw https://t.co/b8bdjlaGOOफिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली ने अपने कारनामे से पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया है। अब सभी यह जानना चाहते हैं कि जजमेंट डे के सदस्य आगे क्या करेंगे। Hell in a Cell में मिक्स्ड टैग टीम मैच के दौरान लगी चोट के कारण एजे स्टाइल्स Raw में कहीं भी दिखाई नहीं दिए।भले ही एजे स्टाइल्स Raw में नहीं दिखे हो लेकिन फिन बैलर के एक्शन से वो भी हैरान रह गए होंगे। देखना रोचक होगा कि एजे स्टाइल्स अपने पूर्व साथी के साथ जजमेंट डे फैक्शन का हिस्सा बनते हैं या फिर ऐज के साथ नई टीम बनाते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।