पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने Vince McMahon के साथ हील टर्न से पहले हुई मुलाकात को लेकर किया बड़ा खुलासा, WWE दिग्गज को दिया था धोखा

Ujjaval
WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने विंस मैकमैहन को लेकर बात की
WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने विंस मैकमैहन को लेकर बात की

Vince McMahon: WWE में पिछले साल फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला था। दरअसल, फिन बैलर (Finn Balor) का हील टर्न हुआ था और उन्होंने जजमेंट डे (Judgement Day) के साथ जुड़कर WWE दिग्गज ऐज (Edge) पर हमला करके उन्हें धोखा दिया था। हाल ही में फिन ने विंस मैकमैहन (Vince McMahon) से हील टर्न को लेकर हुई बातचीत के बारे में बताया।

WWE सुपरस्टार Finn Balor ने Vince McMahon के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया

Fightful Select reports that The Judgment Day’s performance was “lauded” by many backstage. The report gave a special mention to Dominik. https://t.co/syoSPWDfio

WWE on BT Sport के साथ कुछ समय पहले फिन बैलर का इंटरव्यू देखने को मिला था। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने बताया कि उन्होंने कभी भी उनके हील टर्न का रिप्ले नहीं देखा है। उन्होंने यह भी बताया कि विंस मैकमैहन से बात करने के बाद उन्हें हील टर्न लेने के बारे में पूरी जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया,

“मैंने कभी भी उसे (हील टर्न) फिर नहीं देखा। वो काफी अजीब नाईट थी क्योंकि मुझे याद है कि 7 बजकर 55 मिनट हो रहे थे और हम 8 बजे लाइव जा रहे थे। मैंने विंस मैकमैहन के ऑफिस को नॉक किया और मैं अंदर गया। मैंने कहा, 'सर, क्या आपके पास एक मिनट है?' उन्होंने पेपर्स पर से नज़र हटाकर मेरी ओर देखा और कहा, 'क्या यह आज के शो के लिए है?' मैंने कहा, 'हाँ, यह आज के लिए है और यह असल में हील टर्न के लिए है।' विंस ने मुझे अंदर बुलाया।"

फिन बैलर ने आगे इसी विषय पर बात करते हुए बताया कि मैकमैहन ने उन्हें बिना बदलाव किए सैगमेंट में जाने की सलाह दी थी। फिन ने कहा,

“मैं उनसे कुछ सवाल पूछना चाहता था, 'क्या मैं वहां पर सूट पहनकर जाऊंगा? जजमेंट डे के कलर्स में? या मैं फिन बैलर के तौर पर ही जाऊंगा? क्या मैं नए थीम सॉन्ग पर जाने वाला हूँ? हम इसे (हील टर्न) किस तरह से करने वाले हैं?' उन्होंने कहा, 'आपको वहां फिन के तौर पर ही जाना है और सैगमेंट का हिस्सा बनना है।' मैंने कहा, 'ठीक है, यह शानदार चीज़ है।'"

आप नीचे फिन बैलर के इंटरव्यू की पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

बाद में रिया रिप्ली, फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने जजमेंट डे को संभाला और Raw को डॉमिनेट किया। अब डॉमिनिक मिस्टीरियो भी इस फैक्शन में शामिल हो गए हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment