WWE में पिछले एक साल से रोमन रेंस (Roman Reigns) यूनिवर्सल चैंपियन हैं। इस बीच रोमन रेंस को कई सारे रेसलर्स ने चैलेंज किया लेकिन हर पीपीवी में द हेड ऑफ द टेबल की जीत हुई। वहीं इस हफ्ते WWE SmackDown में फिन बैलर (Finn Balor) ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चैलेंज किया था । ये मैच इसलिए था क्योंकि WWE SummerSlam में इन दोनों का मुकाबला होने वाला था।बता दें कि SummerSlam में मैच के लिए दोनों का कॉन्ट्रैक्ट साइन हो रहा था। उसी वक्त बैरन कॉर्बिन ने आकर बैलर पर अटैक किया और खुद साइन करने लगे थे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं क्योंकि वहां जॉन सीना आ गए थे और उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। फिन बैलर पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियन थे लेकिन चोट के कारण उन्हें टाइटल को छोड़ना पड़ा। वहीं उसके बाद उन्हें मौक नहीं मिले लेकिन जब जब मिले तब तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बीते कुछ दिन देखें तो यूनिवर्सल चैंपियन के लिए कुछ अच्छे नहीं गए हैं क्योंकि पहले ब्रॉक लैनसर की वापसी हुई और अब फिन बैलर भी चुनौती दे रहे हैं।5- WWE यूनिवर्स को फिन बैलर की जीत की उम्मीद कम होती.@WWERomanReigns kicked out! 😱#SmackDown #UniversalTitle @FinnBalor @HeymanHustle pic.twitter.com/Jr9BEGMkyI— WWE (@WWE) September 4, 2021WWE में रोमन रेंस अब सबसे बड़ा नाम है और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए उन्हें कोई हरा नहीं पाया है। रोमन रेंस जिस तरह से दिख रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं है कि वो लंबे समय तक चैंपियन रहने वाले हैं। रिपोर्ट्स सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि WWE WrestleMania में द रॉक के खिलाफ रोमन रेंस का मैच होने वाला है, जिसमें वो हार सकते हैं।इस हफ्ते फिन बैलर ने रोमन रेंस को लगभग हरा दिया था लेकिन चैंपियन ने मैच जीतकर टाइटल रिटेन किया। अगर फिन बैलर जीत जाते तो उनकी जीत का अनुमान कम लगाया जा रहा था और फैंस को ये किसी झटके से कम नहीं लगता। वहीं रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की कहानी को शुरू किया जा सकता था। खैर, जैसा सोचा था वैसा नहीं हुआ लेकिन फिन बैलर ने मैच को काफी जबरदस्त बना दिया।.@FinnBalor is FIRED UP!#SmackDown #UniversalTitle pic.twitter.com/3XYfkSxVHf— WWE (@WWE) September 4, 2021