WWE: WWE सुपरस्टार फिन बैलर (Finn Balor) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बैकी लिंच (Becky Lynch) के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए सभी को हैरान कर दिया। बता दें, फिन बैलर WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन हैं। वहीं, बैकी लिंच WWE में 7 बार की विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। इसके अलावा वो लीटा के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियंस भी रह चुकी हैं।फिन बैलर ने हाल ही में ट्विटर पर शैमरॉक इमोजी के साथ बैकी लिंच के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। बता दें, फिन बैलर और बैकी लिंच दोनों ही आयरलैंड के निवासी हैं और ये दोनों सुपरस्टार्स कई सालों से अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, फिन बैलर ने बैकी लिंच के साथ हालिया तस्वीर पोस्ट करने का कारण नहीं बताया है।Finn Bálor@FinnBalor☘️ @BeckyLynchWWE200701329☘️ @BeckyLynchWWE https://t.co/zO8tvyYVOXदेखा जाए तो बैकी लिंच इस वक्त एक बेबीफेस सुपरस्टार हैं और वो ट्रिश स्ट्रेटस के साथ फिउड का हिस्सा हैं। यही कारण है कि इस वक्त बैकी लिंच के अपने दोस्त फिन बैलर के जजमेंट फैक्शन को जॉइन करने की संभावना ना के बराबर है।WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने हाल ही में अपनी इंजरी को लेकर किया खुलासाFinn Bálor@FinnBalorI beat the ‘Hall of Famer’ @reymysterio with 14 Staples STILL in my head! Tough SOB! #finn14staples9609706I beat the ‘Hall of Famer’ @reymysterio with 14 Staples STILL in my head! Tough SOB! #finn14staples https://t.co/2XjcueuRujफिन बैलर WrestleMania 39 में ऐज के साथ क्लासिक मैच का हिस्सा थे। बता दें, इस इवेंट में फिन बैलर ने डीमन के रूप में Hell in a Cell मैच में ऐज का सामना किया था और ऐज की इस मुकाबले में जीत हुई थी। फिन बैलर ने कुछ समय पहले ट्विटर पर अपनी इंजरी के बारे में बात करते हुए लिखा था-"10 मार्च को SmackDown के एपिसोड में मुझे ग्रेड 2 काल्फ टियर हुआ था। इस इंजरी को ठीक होने में सामान्य तौर पर 6 से 8 हफ्ते लगते हैं। जब WrestleMania के आयोजन में केवल 3 हफ्ते & 2 दिन रह गए थे तो मेडिकल टीम ने मेरी इंजरी को ठीक करने में पूरी जी-जान लगा दी थी। मैं उन लोगों को थैंक्यू करना चाहूंगा जिनकी वजह से WrestleMania से कुछ दिन पहले ही मेरी इंजरी ठीक हो गई।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।