मिज टीवी में आज जेसन जॉर्डन मिज के गेस्ट थे। जेसन जॉर्डन जब आए तो एक नए म्यूजिक थीम के साथ आए। ये गाना अमेरिकन अल्फा के गाने से काफी अलग था। कर्ट एंगल की जो मिस्ट्री थी। उस स्टोरीलाइन के तहत ये खुलासा हुआ था की जेसन जॉर्डन उनके बेटे है। जेसन जॉर्डन को स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया था। और वो इस समय सिंगल ही फाइट कर रहे थे। पिछले हफ्ते जेसन जॉर्डन ने उस खुलासे के बाद पहली बाद कर्ट हकिंस के साथ फाइट की। इस मैच में उन्होंने जीत हासिल की। ये जेसन जॉर्डन का डेब्यू मैच था। जब जेसन जॉर्डन चैड गेबल के साथ थे तो उस समय एलाइड उनकी थीम सॉन्ग थी।
लेकिन इस बार जेसन एक नए थीम के साथ रिंग में उतरे। ये काफी अलग तरह का था।
वैसे अब इस बात को ये देखकर साफ है की आगे उन्हें और भी बहुत सारे बदलाव करने पड़ेंगे। क्योंकि वो अब सिंगल ही यहां रन करेंगे। जॉर्डन ने अपना नाम भी बदल लिया है। उन्होंने अपना नाम जेसन एंगल रख लिया है। मिज टीवी में आज उनको गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। वो इसलिए क्योंकि उनकी फाइट अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मिज के साथ बिल्ड की जा रही है।