WWE Elimination Chamber 2022 का आयोजन सऊदी अरब में 19 फरवरी को होगा। कई दिग्गज सुपरस्टार्स सऊदी अरब पहुंच चुके हैं। WWE ने मैच कार्ड भी तैयार कर लिया है। फैंस को इस बार धमाकेदार इवेंट देखने को मिलेगा। WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) और द मिज (The Miz) का एक शानदार वीडियो सामने आया है। ये दोनों सुपरस्टार्स डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। जेद्दा में इन दोनों सुपरस्टार्स का शानदार स्वागत किया गया। दोनों वहां के कल्चर में डांस करते हुए नजर आए। अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो मजा आ जाएगा।Wrestling Club@WrestlinClubذا ميز وقولدبيرق في جدة. 11:20 AM · Feb 17, 202216744ذا ميز وقولدبيرق في جدة. 😂 https://t.co/YaFktkJwLuWWE Elimination Chamber में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच होगा मुकाबलाSmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड पहले से टेप कर लिया गया है। WWE सुपरस्टार्स Elimination Chamber इवेंट के लिए सऊदी अरब पहुंच चुके हैं। Elimination Chamber इवेंट में इस बार फैंस को काफी मजा आएगा। बहुत तगड़़े मैच इस बार फैंस को देखने को मिलेंगे। WWE दिग्गज गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच धमाकेदार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। इस मैच के लिए सभी फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं। WWE रिंग में पहली बार इन दोनों दिग्गजों का आमना-सामना होगा। दोनों एक-दूसरे को हराने का दावा पेश कर चुके हैं। अब देखना होगा कि इस मैच का अंत किस तरह होगा। इस मुकाबले में फैंस को बड़ा सरप्राइज भी देखने को मिल सकता है। बॉबी लैश्ले भी अपनी WWE चैंपियनशिप को रिडल, एजे स्टाइल्स, ब्रॉक लैसनर, ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में काफी बवाल देखने को मिला था। ब्रॉक लैसनर ने आकर ऑस्टिन थ्योरी के ऊपर खतरनाक हमला किया था। इस दौरान अन्य सुपरस्टार्स भी वहां मौजूद थे। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोबारा ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन बन सकते हैं। बैकी लिंच और लीटा के बीच भी Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच होगा। इस अलावा 6 विमेंस सुपरस्टार्स के बीच चैंबर मैच फैंस को देखने को मिलेगा। लीटा कई साल बाद अपना सिंगल मैच यहां लड़ेंगी। मैकइंटायर और मैडकैप मॉस भी एक्शन में नजर आएंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये इवेंट शानदार रहेगा।