"इतिहास के सबसे महान लूचाडोर के साथ"- WWE Superstar ने मौजूदा चैंपियन के साथ तस्वीर डालकर किया बड़ा दावा

डॉमिनिक मिस्टीरियो इस समय NXT नार्थ अमेरिकन चैंपियन हैं
डॉमिनिक मिस्टीरियो इस समय NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन हैं

Dominik Mysterio: WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने अपने हील वर्क से फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उनके हील वर्क की वजह से उन्हें लगभग हर शो में फैंस की तरफ से नेगेटिव रिएक्शन मिलता है। इसी कड़ी में अब स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) ने उनकी तारीफ की है। बता दें कि हाल ही में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप जीती है।

WWE सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर ने सोशल मीडिया पर डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ फोटो शेयर की है। इस दौरान उन्होंने NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन की तारीफ करते हुए उन्हें ग्रेटेस्ट लूचाडोर ऑफ ऑल टाइम बताया है। डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा,

"इतिहास के सबसे महान लूचाडोर के साथ।"

आप नीचे ग्रेसन वॉलर का यह खास ट्वीट देख सकते हैं:

WWE सुपरस्टार Dominik Mysterio के पास NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप है

बता दें कि WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने कंपनी में अपनी सिंगल्स चैंपियनशिप कुछ हफ्तों पहले जीती है। वो इस समय NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन हैं। उन्होंने ये चैंपियनशिप वेस ली को हराकर जीती थी। इसके अलावा NXT में उन्होंने ड्रैगन ली के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड भी किया था। हालांकि, बाद में उन्हें और रिया रिप्ली को मिक्स्ड टैग टीम मैच में लायरा वैलकिरी और ड्रैगन ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो और ज्यादा NXT की स्टोरीलाइंस का हिस्सा बन सकते हैं और किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में भी नज़र आ सकते हैं। NXT की स्टोरीलाइंस में शामिल होने से डॉमिनिक मिस्टीरियो के पास अपने कैरेक्टर को और ज्यादा अच्छा करने का मौका होगा।

वो अपने हील कैरेक्टर को ज्यादा बेहतर बन सकते हैं। कई रेसलिंग दिग्गज भी NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो के हील वर्क की तारीफ कर चुके हैं। वो उन्हें इस समय WWE का सबसे बड़ा हील भी कह चुके है। हाल के समय में उनकी प्रोमो स्किल्स भी बेहतर हुई हैं। ऐसे में WWE आने वाले समय में उन्हें मेन इवेंट पुश भी दे सकता है। जजमेंट डे में आने के बाद से डॉमिनिक की किस्मत बदल गई है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment