WWE Superstar की Roman Reigns के साथी ने जमकर तारीफ करके चौंकाया, सोशल मीडिया पर दिया खास मैसेज

WWE दिग्गज पॉल हेमन ने सुपरस्टार की जमकर तारीफ की
WWE दिग्गज पॉल हेमन ने सुपरस्टार की जमकर तारीफ की

Paul Heyman: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) हमेशा ही कुछ अलग और बेहतर करते आए हैं। वह इस समय द ब्लडलाइन (The Bloodline) के वाइजमैन हैं, जहां उनके तरीके से पूरे ग्रुप को काफी लाभ हो रहा है। अब पॉल हेमन ने एक WWE सुपरस्टार से जुड़ा हुआ सोशल मीडिया पोस्ट करके सभी को चौंका दिया है।

पॉल ने ग्रेसन वॉलर के साथ अपनी फोटो शेयर की। इसमें पॉल ने वॉलर की तारीफ की है। आपको याद होगा कि पिछले हफ्ते हुए SmackDown में पॉल और वॉलर बैकस्टेज बात करते हुए नजर आए थे। इस वजह से हेमन की यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। इस पोस्ट में पॉल ने लिखा,

"ग्रेसन वॉलर एक बेहद मजेदार इंसान हैं।"

आप उनकी सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

पूर्व WWE सुपरस्टार ने Paul Heyman की जमकर तारीफ की

कर्टिस एक्सल पहले WWE में काम करते थे। उनका पॉल हेमन के साथ भी काफी अच्छा वक्त बीता है। कर्टिस एक समय पर पॉल हेमन के साथ नज़र आते थे। कर्टिस ने Busted Open Radio पर पॉल हेमन को लेकर बात करते हुए कहा,

"मुझे अपने नाम से बेहद प्यार है। मेरा आखिरी नाम मुझे सबसे ज्यादा प्रिय है, जो कि हेनिंग है। मैं इसके लिए हमेशा लड़ता रहा और मैंने उस समय भी इसे लेकर लड़ाई की थी, जब मुझे कर्टिस एक्सल नाम दिया गया था। पॉल हेमन ने यह नाम वापस दिलाने की कोशिश करके मेरी काफी मदद की थी। मुझे कर्टिस एक्सल से कोई दिक्कत नहीं थी, क्योंकि आप कर्ट का नाम लें और फिर एक्सल नाम लैरी 'द एक्स' से है, तो यह नाम काफी अच्छा था लेकिन मुझे जो हेनिंग ही चाहिए था। मैं डेवलपमेंटल ब्रांड में जो हेनिंग ही था। मैंने इसी नाम के साथ वहां पर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी लेकिन जब मैं मेन रोस्टर में आया, तो उन्होंने (WWE) मेरा नाम बदल दिया। मुझे लगा कि यह कोई मजाक होगा लेकिन ऐसा नहीं था। जब मैं वापस आऊंगा, तो मुझे वही नाम वापस चाहिए क्योंकि मैं किसी और नाम से नहीं, सिर्फ जो हेनिंग के नाम से ही काम करना चाहता हूं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now