"यह सिर्फ शुरुआत है"- Edge के खिलाफ धमाकेदार डेब्यू के बाद फेमस WWE Superstar ने चेतावनी देते हुए कही बड़ी बात

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर ने ऐज के खिलाफ डेब्यू किया
WWE सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर ने ऐज के खिलाफ डेब्यू किया

Edge & Grayson Waller: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) का इन-रिंग डेब्यू देखने को मिला। उन्होंने मेन रोस्टर पर अपना पहला मैच Hall of Famer ऐज (Edge) के खिलाफ लड़ा। यह मैच काफी शानदार रहा और हार के बावजूद कई फैंस वॉलर के प्रदर्शन द्वारा प्रभावित नज़र आए।

बैकस्टेज इंटरव्यू में दौरान ग्रेसन वॉलर ने ऐज के खिलाफ मैच में मिली हार को लेकर बात की। इसी बीच उन्होंने अपनी तारीफ की और दावा किया कि उनकी शुरुआत मेन रोस्टर पर अच्छी रही है। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि आप आसानी से कह पाएंगे कि यह हफ्ता ग्रेसन वॉलर के लिए काफी शानदार साबित हुआ है। एक हफ्ते पहले मेरे शो पर विश्व प्रसिद्ध लोगन पॉल आए थे। बाद में मैं फैंस से भरी O2 एरीना में जॉन सीना के साथ मौजूदा था। अब मैंने SmackDown में मेन रोस्टर पर अपने डेब्यू मैच द्वारा प्रभावित किया। मैंने Hall of Famer ऐज का सामना किया। अन्य रेसलर्स भी मुझसे लड़कर रिटायर हो सकते हैं। यह बहुत अच्छा मौका रहेगा।"

ग्रेसन वॉलर ने आगे कहा,

"ग्रेसन वॉलर अभी कैसा महसूस कर रहे हैं? मैं अभी बहुत खराब महसूस कर रहा हूँ। इसका कारण यह है कि मैंने भले ही ऐज को कड़ी टक्कर दी लेकिन इस चीज़ से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मेरी हार हुई है। हालांकि, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्होंने (ऐज) मुझे कहा था, ‘आप सफल होंगे या पूरी तरह नाकाम हो जाएंगे।’ खैर, मुझे जरूर लगता है कि ग्रेसन वॉलर ने सफलता हासिल की है और यह सिर्फ शुरुआत है।"

आप नीचे उनका बैकस्टेज इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE SmackDown में Edge ने वापसी करके Grayson Waller का किया सामना

ऐज ने काफी समय बाद SmackDown के एपिसोड में वापसी की और ग्रेसन वॉलर इफ्केट शो का हिस्सा बने। यहां से उनका वॉलर के खिलाफ मैच तय हो गया। मेन इवेंट सैगमेंट से पहले दोनों आमने-सामने आए। इस मुकाबले में वॉलर जीत के करीब आ गए थे लेकिन अंत में ऐज का पलड़ा भारी रहा।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now