'WrestleMania XL में चैंपियन बनने से एक दिन पहले लगभग मेरी जान चली गई थी'- 34 साल के WWE रेसलर ने दर्दनाक स्टोरी का किया खुलासा

wwe
WWE के फेमस सुपरस्टार ने बताई हैरान कर देने वाली स्टोरी (Photo: WWE.com)

Grayson Waller Revealed He Almost Died In Restaurant: WWE सुपरस्टार्स अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए काफी मेहनत करते हैं लेकिन उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। कई स्टार्स को इंजरी के कारण भी एक्शन से दूर होना पड़ता है। WWE सुपरस्टार और 34 साल के ग्रेसन वॉलर ने इस बार बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में चैंपियन बनने से एक दिन पहले उनकी जान लगभग चली गई थी।

WrestleMania XL में ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी को बड़ी सफलता मिली। दोनों ने SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। पिछले महीने DIY ने इन दोनों को हराकर टैग टीम टाइटल अपने नाम किया था।

UpUpDownDown's Savepoint पर हाल ही में ग्रेसन वॉलर ने इंटरव्यू देते हुए सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने कहा कि फिलाडेल्फिया के मैदान में पहुंचने से पहले वो एक होटल में लगभग मर चुके थे। वॉलर के अनुसार,

ऑस्टिन थ्योरी ने एक दिन पहले मेरी जान बचाई। मैं स्टेक खा रहा था। मैं इसे हमेशा खाता हूं। मुझे थोड़ा पानी की जरूरत पड़ी। जब मेरे पास पानी आया तो वो नीचे ही नहीं गया। मैं थोड़ा गड़गड़ाया। इसके बाद मैं वहां मौजूद इंडी हार्टवेल को देख रहा था। मेरा दम घुट रहा था और वो वहां पर बैठी मुस्कुरा रहीं थीं।

उन्होंने आगे कहा,

भगवान का शुक्र है कि ऑस्टिन थ्योरी को समझ आ गया कि मुझे क्या हुआ। मेरे मन में उस समय चल रहा था कि मैं WrestleMania में डेब्यू से एक दिन पहले मरने वाला हूं। ये मेरी लाइफ का सबसे बुरा समय था। ये बहुत शर्मनाक होने वाला था। लेकिन मेरे टैग टीम पार्टनर ने मेरी जान बचाई। इस वजह से भी हम टैग टीम टाइटल जीतने के लिए बहुत ज्यादा प्रेरित हुए थे।

WWE Raw में नज़र आए ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी

ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर पिछले कुछ समय से ब्लू ब्रांड में अच्छा काम कर रहे हैं। WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में इस बार चौंकाने वाली चीज देखने को मिली। थ्योरी और वॉलर ने रेड ब्रांड में आकर ऑसम ट्रुथ (द मिज़ और आर-ट्रुथ) का सामना किया। दोनों ने शानदार जीत हासिल की। खैर अब देखना होगा कि इनका आगे कैसा प्रदर्शन रहेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now