Grayson Waller: WWE सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) मेन रोस्टर जॉइन करने के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में ट्वीट करते हुए दिग्गज ऐज (Edge) पर निशाना साधा था। इसके बाद ऐज ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी करते हुए ग्रेसन वॉलर को सबक सिखाया था। अब ग्रेसन वॉलर ने अपने ट्वीट में क्रिकेट का जिक्र करके एक स्पोर्ट्स टीम पर निशाना साधा है।Grayson Waller@GraysonWWESo Baseball is just a boring version of cricket? @Yankees2789147So Baseball is just a boring version of cricket? @Yankees https://t.co/7RW4prLoTsबता दें, ग्रेसन वॉलर हाल ही में एक बेसबॉल मैच देखने पहुंचे थे लेकिन ऐसा लग रहा है कि वॉलर को यह मैच कुछ खास पसंद नहीं आया। उन्होंने इस मैच से जुड़ी एक तस्वीर शेयर करते हुए बेसबॉल को क्रिकेट का बोरिंग रूप बताया है। ग्रेसन वॉलर ने अपने इस ट्वीट में New York Yankees नाम की बेसबॉल टीम को टैग करते हुए उनपर एक तरह से निशाना साधा है।ग्रेसन वॉलर ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं जहां क्रिकेट काफी ज्यादा लोकप्रिय है। यही कारण है कि उन्हें बेसबॉल मैच शायद पसंद नहीं आया और उन्होंने क्रिकेट को इससे बेहतर खेल बताया है।WWE में Grayson Waller को बड़ा स्टार बनाने की तैयारी है View this post on Instagram Instagram Postग्रेसन वॉलर SmackDown में डेब्यू के बाद से ही कई बड़े सुपरस्टार्स को अपने खास सैगमेंट का हिस्सा बना चुके हैं। रिपोर्ट्स की माने तो WWE के बड़े अधिकारी ग्रेसन वॉलर के परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं और वो उन्हें बड़ा स्टार बनाना चाहते हैं। ग्रेसन वॉलर को डेब्यू मैच में ही ऐज जैसे दिग्गज का सामना करने के लिए बुक करना इस चीज़ का बड़ा संकेत हैं।बता दें, ऐज इस मुकाबले में ग्रेसन वॉलर को स्पीयर लगाकर जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे। भले ही, ग्रेसन वॉलर का यह मुकाबला हार गए थे लेकिन उन्होंने इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर साबित किया था कि वो बड़ा स्टार बनना डिजर्व करते हैं। हालांकि, वॉलर डेब्यू मैच में मिली हार से बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे और वो आने वाले समय में ऐज से इस हार का बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।