Rey Mysterio: WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) हाल ही में नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने हैं। उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को हराकर ये चैंपियनशिप जीती है। उनके चैंपियन के बनने के बाद कई फैंस काफी ज्यादा खुश हैं, लेकिन स्मैकडाउन (SmackDown) स्टार ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) इससे बहुत ज्यादा खुश नहीं है। उन्होंने रे मिस्टीरियो पर सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) के मौके को छीनने का आरोप लगाया है और कहा है कि वो इसे लेकर रे मिस्टीरियो से सवाल करेंगे। View this post on Instagram Instagram PostSmackDown शो में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी और सैंटोस इस्कोबार के बीच मैच होना था, लेकिन इस मैच से पहले ही ऑस्टिन थ्योरी ने सैंटोस इस्कोबार पर अटैक कर दिया था। इस अटैक की वजह से उन्हें चोट लग लग गई थी, जिसके बाद रे मिस्टीरियो ने उन्हें मैच के लिए चैलेंज किया था। इस मैच के बाद ग्रेसन वॉलर ने LWO ग्रुप की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा,"सैंटोस इस्कोबार के मौके और चैंपियनशिप को चुराने के लिए रे मिस्टीरियो जरूर खुद पर गर्व कर रहे होंगे। ये देखकर अच्छा लग रहा है कि कैसे दिग्गज अगली पीढ़ी के स्टार्स का ध्यान रख रहे हैं। इस बारे में मैं रे मिस्टीरियो से सवाल करने का इंतजार नहीं कर सकता।"ग्रेसन वॉलर का ट्वीट WWE सुपरस्टार Rey Mysterio ने खत्म की यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन Austin Theory की बादशाहतऑस्टिन थ्योरी ने पिछले साल नवंबर में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। इस दौरान उन्होंने कई बड़े स्टार्स को मात भी दी थी, लेकिन पिछले हफ्ते शो के दौरान रे मिस्टीरियो ने उनकी 258 दिनों की बादशाहत को खत्म कर दिया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद रे मिस्टीरियो ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। View this post on Instagram Instagram Postरे मिस्टीरियो हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के बाद यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे स्टार बन गए हैं। ब्रेट हार्ट उनसे पहले ये कारनामा कर चुके हैं। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE अब किस तरह से इस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन को बुक करता है, क्योंकि सैंटोस इस्कोबार और ऑस्टिन थ्योरी दोनों ही इस चैंपियनशिप को जीतना चाहेंगे।