Gunther: WWE सुपरस्टार और मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) ने इतिहास रच दिया है। वो WWE इतिहास में एक रन के दौरान सबसे ज्यादा समय़ तक आईसी चैपियन रहने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज द हॉन्की टॉन्क मैन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ा है। गुंथर को आईसी चैंपियन बने हुए 454 दिन हो गए हैं। WWE ने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी सभी को दी।
गुंथर का सामना 10 जून 2022 को SmackDown के एपिसोड में रिकोशे के खिलाफ हुआ था। इस मुकाबले में गुंथर ने रिकोशे को हराते हुए अपने करियर में पहली बार आईसी चैंपियनशिप को जीता था। इसी के साथ उनकी ऐतिहासिक टाइटल रन की शुरुआत हुई थी और 454 दिनों बाद भी उनकी बादशाहत बरकरार है। आपको बता दें कि हॉन्की द टॉन्क मैन 454 दिनों तक चैंपियन रहे थे। गुंथर ने 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है और नंबर 1 बन गए हैं।
द रिंग जनरल ने अपने चैंपियनशिप रन के दौरान रिकोशे, चैड गेबल, सैमी ज़ेन, शेमस, ड्रू मैकइंटायर, मुस्तफा अली, मैट रिडल और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार्स को शिकस्त दी है। इस बीच गुंथर को कोई भी सुपरस्टार अभी तक मेन रोस्टर में पिन नहीं कर पाया है और निश्चित ही इस कामयाबी के साथ उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
WWE Raw के मेन इवेंट में Gunther ने Chad Gable को आईसी चैंपियनशिप मैच में हराया था
चैड गेबल ने 21 अगस्त को हुए Raw के एपिसोड में गुंथर को आईसी चैंपियनशिप मैच में काउंट आउट के जरिए हराया था। इसके बाद दोनों स्टार्स के बीच Raw के हालिया एपिसोड में चैंपियनशिप मैच बुक किया गया। यह मुकाबला मेन इवेंट में देखने को मिला, जिसमें दोनों स्टार्स ने बेहतरीन काम करते हुए फैंस को एंटरटेन किया।
कई मौकों पर ऐसा लगा था कि चैड गेबल आखिरकार गुंथर की बादशाहत खत्म कर देंगे और वो इतिहास नहीं रच पाएंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अंत में गुंथर ने अपनी ताकत दिखाई। उन्होंने पावरबॉम्ब लगाने के बाद गेबल पर क्लोथ्सलाइन लगाई और उन्हें पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।
मौजूदा समय में गुंथर जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए कहना मुश्किल है कि आखिर कौन सा सुपरस्टार उन्हें हराते हुए आईसी चैंपियनशिप पर कब्जा करने में कामयाब होता है। Raw के अगले एपिसोड में निश्चित तौर पर रिंग जनरल की नई दुश्मनी की शुरुआत हो सकती है।