"मैं अभी Roman Reigns का सामना नहीं करना चाहता हूं" - अनडिफिटेड WWE Superstar ने ट्राइबल चीफ के खिलाफ मैच लड़ने से किया इंकार 

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) ने हाल ही में DC101 के माइक जोन्स को दिए इंटरव्यू में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ संभावित मैच के बारे में बात की। गुंथर को 2023 WWE ड्राफ्ट में रॉ (Raw) का हिस्सा बनाया गया था। इससे पहले वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड का हिस्सा थे। बता दें, गुंथर को आईसी चैंपियन बने हुए 344 दिन हो चुके हैं और वो महानतम आईसी चैंपियंस की लिस्ट में जगह बना चुके हैं।

GUNTHER to @mikejonesradio of DC101 on not facing Roman Reigns during his time on #SmackDown: "I think there’s no rush with that. I think he’s doing his thing right now and I’m very focused on doing my thing. I didn’t really have an urge to seek out that confrontation yet but,… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/FsyimHTIp0

अनडिफिटेड सुपरस्टार गुंथर ने DC101 के माइक जोन्स से बात करते हुए कहा कि वो रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने के लिए कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते है। गुंथर ने कहा-

"मैं यह मैच लड़ने को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि अभी वो (रोमन रेंस) अपना काम कर रहे हैं और मैं इस वक्त अपनी चीज़ों में व्यस्त हूं। मैं अभी उनका सामना नहीं करना चाहता हूं। लेकिन, आपने जैसा कहा कि यह उन मैचों में से एक है जो फैंस देखना चाहते हैं।"

आईसी चैंपियन गुंथर को WWE में रोमन रेंस का मौजूदा टाइटल रन काफी पसंद आया है

youtube-cover

रोमन रेंस इस वक्त WWE के टॉप सुपरस्टार हैं। ट्राइबल चीफ जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे कर लेंगे। इसके अलावा उन्हें WWE चैंपियनशिप होल्ड करते हुए 1 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। गुंथर ने रोमन रेंस के इस डोमिनेंट टाइटल रन के बारे में बात करते हुए कहा -

"यह काफी शानदार है। ऐसी परिस्थिति पहले कभी देखने को नहीं मिली है। और यह टाइटल रन अभी भी जारी है। इसलिए यह देखना रोचक होगा कि आगे क्या होने वाला है।"

रोमन रेंस और गुंथर दोनों ही सुपरस्टार्स को WWE टीवी पर काफी ताकतवर सुपरस्टार के रूप में पेश किया गया है। यही कारण है कि कई फैंस रोमन रेंस और गुंथर के बीच मैच होते हुए देखना चाहते हैं और यह देखना रोचक होगा कि WWE यह हाई प्रोफाइल फिउड कब शुरू करने वाली है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment