Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पिछले तीन सालों में कई स्टार्स का सामना किया है। वो WWE के कई बड़े सुपरस्टार्स को मुकाबले में हरा चुके हैं। इसी कड़ी में अब एक और खतरनाक स्टार ने रोमन रेंस के साथ मैच को लेकर बड़ा दिया है। मौजूदा आईसी चैंपियन कहना है कि फ्यूचर में उनके और रोमन रेंस के बीच एक बार मैच जरुर होगा।हाल में ही गुंथर ने WrestlingNewsCo को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने रोमन रेंस को लेकर बात की थी और कहा कि फ्यूचर में वो जरुर रोमन रेंस का सामना करेंगे। रोमन रेंस के साथ मैच को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि ये मैच काफी ज्यादा दिलचस्प होगा। मुझे लगता है कि इस समय हम एक दूसरे से बहुत दूर हैं। हम अलग-अलग ब्रांड का हिस्सा हैं और हम जो कर रहे हैं वो अलग-अलग ब्रांड में कर रहे हैं। रोमन रेंस इस समय हिस्ट्री बना रहे हैं। मेरे दिमाग में भी इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना है। इसी वजह से मैं कहता हूं कि जब भी ये खत्म हो जाएगा, हम एक-दूसरे का जरुर सामना करेंगे।"इस समय WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं गुंथरगुंथर 365 से ज्यादा दिनों से इस समय WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। अपने इस टाइटल रन के दौरान उन्होंने रिकोशे, शिंस्के नाकामुरा, शेमस, रे मिस्टीरियो, मैडकैप मॉस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ज़ेवियर वुड्स जैसे स्टार्स को मात दी है। उनके रिंग वर्क के फैंस दीवाने हैं और कंपनी में उन्हें इस समय सबसे खतरनाक स्टार के रूप में भी देखा जा रहा है।Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseGunther lasted in the Royal Rumble match for over 70 minutes. The record has been broken. #RoyalRumble6992703Gunther lasted in the Royal Rumble match for over 70 minutes. The record has been broken. #RoyalRumble https://t.co/R6IzZhsiO0वहीं, अगर रोमन रेंस की बात करें तो वो इस समय द ब्लडलाइन के साथ स्टोरीलाइन में हैं। अभी तक उनके अगले मैच का ऐलान नहीं हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि वो आने वाले समय में द उसोज का सामना कर सकते हैं। लेकिन अगर WWE फ्यूचर में इन दोनों स्टार्स को एक साथ बुक करता है तो फैंस काफी ज्यादा दिलचस्पी लेंगे। ये मैच किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट का मेन इवेंट हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।