"Roman Reigns मेरे लिए ड्रीम प्रतिद्वंदी नहीं हैं" - टॉप WWE Superstar ने ट्राइबल चीफ को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान 

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) ने हाल ही में चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को ड्रीम प्रतिद्वंदी नहीं मानते हैं। बता दें, गुंथर को आईसी टाइटल होल्ड करते हुए 409 दिन हो चुके हैं। वहीं, रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 1058 दिन हो चुके हैं और इस वक्त WWE में रोमन रेंस के बाद गुंथर का टाइटल रन सबसे लंबा है।

Ad
youtube-cover
Ad

गुंथर ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के रिजू दासगुप्ता को दिए इंटरव्यू में रोमन रेंस को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान गुंथर ने कहा-

"मैं रोमन रेंस को ड्रीम प्रतिद्वंदी नहीं मानता हूं। मुझे लगता है कि हम दोनों रेसलर्स के रूप में एक-दूसरे से काफी अलग हैं। वो रेसलिंग परिवार से होने की वजह से इससे जुड़े, इसके बाद उन्हें WWE सिस्टम में ट्रेन कराने के बाद सामने लाया गया।"

WWE आईसी चैंपियन Gunther ने Roman Reigns की जमकर की तारीफ

Ad

रोमन रेंस करीब एक दशक से WWE के सबसे मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। हालांकि, गुंथर ने कई सालों तक WWE को करीब से फॉलो नहीं किया था और वो ज्यादातर यूरोपियन & जापानी रेसलिंग से प्रेरणा लिया करते थे। इसके बावजूद गुंथर WWE में रोमन रेंस के खुद में सुधार लाने के लिए उनकी सराहना करते हैं। गुंथर ने कहा-

"रोमन रेंस इस बात के सबसे बढ़िया उदाहरण हैं कि WWE किसी को भी लेकर कैसे बड़ा स्टार बना सकती है। मैं अलग रास्ते से आया हूं। मैं यूरोप से हूं। हमें खुद को बिल्ड करना पड़ता है। एक प्रोफेशनल रेसलर के रूप में मुझे WWE से ज्यादा जापानी रेसलिंग में रूचि थी। इसलिए मेरे आइडल जिन्हें मैंने देखा और सराहना की, वो उनसे अलग लोग थे।"

आईसी चैंपियन गुंथर ने आगे कहा-

"उन्होंने (रोमन) जो कुछ हासिल किया है, वो काफी शानदार है। उन्हें एरीना में कदम रखते ही जिस तरह की प्रतिक्रिया मिलती है, ऐसा पहले देखने को नहीं मिला है। इसलिए इस चीज़ ने मेरी रूचि बढ़ा दी है, अगर मौके बनते हैं तो देखना चाहूंगा कि इससे कौन विनर बनकर उभरता है।"

बता दें, रोमन रेंस और गुंथर का Survivor Series 2019 में Raw, NXT और SmackDown के बीच हुए 5-ऑन-5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच में आखिरी बार आमना-सामना हुआ था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications