WWE में मौजूदा चैंपियन ने रचा इतिहास और 300 दिनों के बाद भी बादशाहत बरकरार जबरदस्त फोटो शेयर करके जीता फैंस का दिल

..
गुंथर का ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन जारी है
WWE में गुंथर का ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन जारी है

Gunther: WWE सुपरस्टार गुंथर (Gunther) ने हाल ही में मेन रोस्टर में एक साल पूरा कर लिया है। इसके साथ ही उन्हें अभी तक कोई भी मेन रोस्टर में पिन नहीं कर पाया है। वो मौजूदा आईसी चैंपियन हैं। हाल ही में गुंथर ने आईसी चैंपियन के रूप में 300 दिन पूरे करते हुए इतिहास रच दिया है और उनकी बादशाहत बरकरार है। इसी को लेकर उन्होंने ट्वीट किया है।

पिछले साल मेन रोस्टर में डेब्यू करने के कुछ ही महीनों के बाद गुंथर ने रिकोशे को हराकर आईसी चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था। इसके बाद से गुंथर ने अभी तक ब्रॉन स्ट्रोमैन, रे मिस्टीरियो, शेमस जैसे कुछ पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस सहित कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी आईसी चैंपियनशिप सफलतापूर्वक रिटेन की है।

हाल ही में हुए WWE WrestleMania 39 की नाईट 2 में गुंथर ने ट्रिपल थ्रेट मैच में शेमस और ड्रू मैकइंटायर को हराया था। इम्पीरियम ग्रुप के लीडर ने यह साफ कर दिया है कि वो कंपनी के अगले मेगास्टार बन सकते हैं। गुंथर ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर आईसी चैंपियनशिप के साथ अपनी फोटो शेयर की है। उन्होंने इस पोस्ट को डालकर फैंस का दिल जीता। उन्होंने कैप्शन में लिखा,

"300+"

WWE SmackDown के बाद Gunther ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पर साधा निशाना

हालिया SmackDown में गुंथर और उनके ग्रुप इम्पीरियम का सामना ब्रॉलिंग ब्रूट्स (शेमस, रिज हॉलैंड और बुच) से हुआ था। दोनों ही टीम्स के बीच शानदार मुकाबला देखने मिला। मैच के अंत में शेमस ने जियोवानी विंची को ब्रोग किक मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। SmackDown LowDown में बात करते हुए गुंथर ने कहा,

"हमारा ध्यान हमेशा ही बड़ी चीजों पर होता है। हमें पहले भी ब्रॉलिंग ब्रूट्स से हार मिली है, लेकिन WrestleMania में क्या हुआ था? शेमस की हार हुई थी। शेमस और हमारे जैसे प्रीमियम रेसलर्स में यही अंतर है। हम अपने मिशन पर अड़े हैं।"

youtube-cover

अब देखना दिलचस्प होगा कि गुंथर कब तक आईसी चैंपियनशिप को अपने पास रखने में कामयाब रहते हैं और आखिर कौन सा सुपरस्टार उनकी बादशाहत को खत्म करता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links