WWE सुपरस्टार हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) के लिए पिछले कुछ हफ्ते संघर्ष भरे रहे हैं। उनकी मैडकैप मॉस (Madcap Moss) के साथ फ्यूड पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में हुए "लास्ट लॉफ" मैच में हार के साथ ही समाप्त हो चली है। अब कॉर्बिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपने नए टैटू की जानकारी दी है।उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर की, जिसमें उन्हें जांघ पर टैटू करवाते देखा जा सकता है। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि WWE सुपरस्टार्स को टैटू करवाना पसंद है और कॉर्बिन भी उन्हीं में से एक हैं। उन्होंने बताया कि ये टैटू उनकी 3 साल की बेटी को समर्पित है।37 वर्षीय सुपरस्टार ने अपने पैरों पर अपने पिता और दादा के लिए टैटू छपवाए हुए हैं। वहीं हाथों पर उन्होंने घड़ी की प्रतिमा बनवाई हुई है, जो उनके परिवार के सदस्यों के जन्मदिवस को बयां करती है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,"एक छोटी सी थेरेपी, ये टैटू मेरी 3 वर्षीय बेटी को समर्पित है।"mayor of jackpot city@BaronCorbinWWELittle therapy…..It’s a gremlin version of my 3 yr old19910Little therapy…..It’s a gremlin version of my 3 yr old https://t.co/jx45qIigS0WWE फैंस की हैप्पी कॉर्बिन के नए टैटू पर प्रतिक्रियाहैप्पी कॉर्बिन के टैटूज़ को देखकर फैंस को भी अंदाजा है कि वो अपने परिवार से कितना प्यार करते हैं। काफी फैंस ने उनके नए टैटू पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।Sinister@IamSinisterTV@BaronCorbinWWE Ink therapy is the best. I’m super overdue for some myself.@BaronCorbinWWE Ink therapy is the best. I’m super overdue for some myself."इंक थेरेपी सबसे बढ़िया है। मैं भी जल्द कुछ ऐसा ही करने का मन बना रहा हूं।"Bill Emmons@TripinLizard@BaronCorbinWWE That’s almost where she bit ya that time when you were streaming, or was it the other leg?@BaronCorbinWWE That’s almost where she bit ya that time when you were streaming, or was it the other leg?"ये शायद वही जगह है, जहां आपकी बेटी ने स्ट्रीमिंग के दौरान आपको काटा था, या फिर वो दूसरा पैर भी हो सकता है।"💞💞LIVIN LOVIN MY BEST LIFE💞💞@QUEENMYBESTLIFE@BaronCorbinWWE Wow that's awesome I love it @BaronCorbinWWE Wow that's awesome I love it 😁"मुझे आपका नया टैटू बहुत पसंद आया।"हैप्पी कॉर्बिन को अपनी आखिरी फ्यूड में मैडकैप मॉस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन वो अगली स्टोरीलाइंस में बेहतर प्रदर्शन कर दोबारा अच्छी लय प्राप्त करना चाहेंगे। अभी तक एक हील के तौर पर उनका परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा है और देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में WWE उन्हें किस तरह बुक करती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।