WWE: WWE सुपरस्टार हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) ने हाल ही में बताया है कि वो बुकर टी (Booker T) के खिलाफ एक ड्रीम मैच में लड़ना चाहते हैं। बुकर टी को रेसलिंग इतिहास के सबसे प्रसिद्ध सुपरस्टार्स में गिना जाएगा वहीं कॉर्बिन मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हैं।
WWE दिग्गज बुकर टी के खिलाफ लड़ना चाहते हैं हैप्पी कॉर्बिन
बुकर टी को WWE और WCW में सफलता मिली है। आपको बता दें कि वो 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और उन्होंने टैग टीम सुपरस्टार के तौर पर भी बड़ा नाम कमाया है। इसी कारण वो 2 बार के WWE हॉल ऑफ फेमर भी हैं। अभी तक बुकर टी आधिकारिक तौर पर रिटायर नहीं हुए हैं। पिछले एक दशक में उन्होंने सिर्फ अपने रेसलिंग प्रमोशन के लिए ही काम किया है।
WWE दिग्गज इसके अलावा कहीं रिंग में नहीं उतरे हैं। कुछ समय पहले ट्विटर पर सवाल-जवाब के सेशन में हैप्पी कॉर्बिन ने कई चीज़ों को लेकर बात की। ट्विटर यूजर @JaydenB149 ने उनसे पूछा था कि कॉर्बिन किस रिटायर्ड सुपरस्टार के खिलाफ काम करना चाहेंगे। इसके जवाब में पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने बुकर टी को टैग कर दिया। उन्होंने साफ कर दिया कि वो इस दिग्गज के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ने में इंटरेस्टेड हैं।
यह रहा हैप्पी कॉर्बिन का जवाब:
हैप्पी कॉर्बिन की SmackDown ब्रांड के कमेंटेटर पैट मैकेफी के साथ दुश्मनी चल रही है। उनके बीच SummerSlam में मैच देखने को मिला था। इसके बाद भी दोनों की स्टोरीलाइन जारी है लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से वो लाइव इवेंट्स में रिकोशे का सामना कर रहे हैं। इसके साथ ही SmackDown में भी कुछ समय पहले उनके बीच मैच देखने को मिला था।
बुकर टी ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि अभी उनके WWE की रिंग में वापसी करने के कोई चांस नहीं हैं। वो अभी सिर्फ अपनी कंपनी के लिए ही लड़ना चाहते हैं। हालांकि, अगर बाद में इस दिग्गज को अच्छी स्टोरीलाइन मिलती है तो वो जरूर WWE में वापसी करेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।