जॉन सीना (John Cena) एक समय पर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हुआ करते थे। अब वह ज्यादा रेसलिंग नहीं करते हैं और इस वजह से उनकी जगह WWE ने रोमन रेंस को दे दी है। खैर, वह अभी भी फैंस के बीच में उतने ही मशहूर हैं जितना पहले हुआ करते थे।मगर हर कोई उनका फैन नहीं होता है। लॉकर रूम के रेसलर्स पर भी ये बात लागू होती है जोकि सीना के साथ काम कर चुके हैं। इस आर्टिकल में जानेंगे उन रेसलर्स के बारे में जो जॉन सीना को पसंद नहीं करते हैं। #3 पूर्व WWE रेसलर चावो गुरेरो चावो गुरेरो को फैंस एडी गुरेरो के भतीजे के तौर पर जानते हैं। भले ही एडी, सीना के काफी करीब हो मगर ऐसा उनके भतीजे के लिए नहीं कहा जा सकता है। अपने ट्विटर अकाउंट पर गुरेरो कई बार जॉन सीना के बारे में भला बुरा कह चुके हैं।एक घटिया रेसलर से लेकर उन्होंने सीना को अहंकारी तक कहा है। खैर, WWE फैंस को पता है कि उन्हें किसकी साइड लेनी है। Now, my opinion...Cena is better than me on the mike,but I could out wrestle Cena with my eyes closed and 1 hand tied behind my back! Truth!— Chavo Guerrero jr. (@mexwarrior) September 20, 2011Lets get something straight. not jealous of Cena.I just think he sucks as a wrestler.Good on the mic though.I think @CMPunk &Orton are good— Chavo Guerrero jr. (@mexwarrior) December 6, 2011इस वजह से गुरेरो के स्टेटमेंट्स के बावजूद भी सीना आज एक बड़े रेसलर हैं जबकि चावो WWE में अब काम नहीं करते हैं।