इस हफ्ते भी स्मैकडाउन का एपिसोड परफॉर्मेंस सेंटर से प्रसारित हुआ। कोरोना वायरस के कारण एरीना खाली रहा। इस हफ्ते स्मैकडाउन में कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स दिखाई दिए। लेकिन एक बुरी खबर ये सामने आ रही है कि इलायस को सीरियस इंजरी हो गई है। किंग कॉर्बिन ने खतरनाक हमला उनके ऊपर किया था।ये भी पढ़ें: WWE रेसलर्स के असली नाम जिनके बारे में फैंस को जानकारी होनी चाहिएWWE ने स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि इलायस इस समय मेडिकल में है। उन्हें हर सुविधा दी जा रही है। लेकिन चोट काफी गंभीर है। BREAKING NEWS: @IAmEliasWWE is still being evaluated following a brutal attack by @BaronCorbinWWE on #SmackDown.https://t.co/2OoGVOWgNC— WWE (@WWE) March 28, 2020इलायस ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में आकर किंग कॉर्बिन के ऊपर गाना गाया। रेसलमेनिया के लिए उन्हें धमकी भी दी। रेसलमेनिया में इलायस और किंग कॉर्बिन के बीच मैच होगा। पिछले हफ्ते कॉर्बिन के ऊपर इलायस ने हमला किया था और इस हफ्ते कॉर्बिन ने इसका बदला लिया। रेलिंग के ऊपर से फ्लोर पर किंग कॉर्बिन ने इलायस को धक्का दे दिया। और इलायस नीचे गिर गए। सिर में इलायस के चोट लग गई। इलायस इसके बाद उठ नहीं पाए। मेडिकल स्टाफ ने आकर फिर इलायस को संभाला लेकिन उन्हें देखकर लग रहा था कि चोट काफी गंभीर है।इलायस और किंग कॉर्बिन के बीच रेसलमेनिया में धमाकेदार मैच होने की उम्मीद हैं। पिछले हफ्ते इन दोनों के मैच का ऐलान कर दिया गया था। लेकिन अब एक दिक्कत है ये इलायस रही हो पाएंगे या नहीं। रेसलमेनिया को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में ये खबर बहुत ही दुखदायी है। पहले ही रेसलमेनिया को लेकर कई दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। और ऐसे में इलायस चोटिल हो गए तो फिर नुकसान होगा। सिर में उनके चोट लगी है तो इसमें सही होने में भी टाइम लगेगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं