Jade Cargill Hot Photos: WWE सुपरस्टार जेड कार्गिल (Jade Cargill) AEW के जरिए रेसलिंग की दुनिया में लोकप्रिय हुई थीं। इसके बाद जेड ने सितंबर 2023 में WWE जॉइन की थी और इस रेसलिंग कंपनी में भी उन्हें टॉप स्टार के रूप में बुक किया जा रहा है। कार्गिल उनपर मिस्ट्री शख्स द्वारा हुए अटैक के बाद से ही WWE टीवी पर नज़र नहीं आई हैं। ऐसा लग रहा है कि उनकी जल्द ही वापसी कराई जा सकती है। जेड कार्गिल मौजूदा समय में रेसलिंग इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन फिजिक वाले विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं। बता दें, जेड सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वो रियल लाइफ में काफी ज्यादा बोल्ड हैं और इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने फैंस के साथ हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE सुपरस्टार जेड कार्गिल की 5 सबसे हॉट फोटोज पर एक नज़र डालते हैं।
WWE सुपरस्टार जेड कार्गिल की 5 सबसे हॉट तस्वीरें:
(जेड कार्गिल ने लाल कॉस्ट्यूम में अपनी तस्वीर पोस्ट करके इसे अपनी सबसे फेवरेट इन-रिंग गियर बताया था। इसके साथ ही जेड ने बताया कि वो अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करती हैं।)
(जेड कार्गिल ने बिकिनी में अपनी यह तस्वीर शायद अपने घर के बैकयार्ड में खिंचाई थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट करते हुए लिखा था कि उन्हें बेकार खानों पर पैसे खर्च करने पर काफी दुख होता है।)
(जेड कार्गिल ने यह चमकीली ड्रेस शायद किसी नाइट पार्टी के लिए पहनी थी।)
(जेड कार्गिल की यह तस्वीर शायद किसी फोटोशूट से है। बता दें, जेड की 7 साल की बेली नाम की एक बेटी भी है। बेली WWE टीवी पर कार्गिल को सपोर्ट करने के लिए भी आ चुकी हैं।)
(जेड कार्गिल को बाहर घूमना शायद काफी पसंद है। जेड की यह तस्वीर देखकर लग रहा है कि वो ब्लैक ड्रेस में कहीं बाहर घूमने निकली थीं।)