Jamie Noble: WWE फैंस को जल्द ही 45 साल के पूर्व सुपरस्टार जेमी नोबल (Jamie Noble) का इन-रिंग रिटर्न देखने को मिलने वाला है। वो काफी सालों से एक्शन में नज़र नहीं आए हैं और वो वापसी करते हुए अपना आखिरी मैच लड़ेंगे। आपको बता दें कि वो इसके लिए विलियम रीगल (William Regal) के बेटे चार्ली डेम्पसी (Charlie Dempsey) के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।
पूर्व WWE सुपरस्टार और मौजूदा प्रोड्यूसर जेमी नोबल अपना आखिरी मैच 11 दिसंबर 2022 को चार्ल्सटन में होने वाले लाइव इवेंट में अपने होमटाउन के सामने लड़ेंगे। थोड़े समय पहले नोबल का इंटरव्यू बायरन सेक्सटन ने लिया था। इसी दौरान उन्होंने बताया था कि वो ड्रू गुलक और विलियम रीगल के बेटे के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
"जब मैंने डेट्स की ओर देखा, तो फिर मैंने सभी चीज़ों को तैयार करने की कोशिश की। मैं ट्रेनिंग कैम्प के लिए चिंतित था और यह सोचकर चिंतित था कि मैं किस तरह से चीज़ों को संभाल सकता हूँ लेकिन अभी तक चीज़ें शानदार रही हैं। वहां जाते-जाते अब एक तरह से उसकी आदत हो गई है। यहां पर कई सारे लोग हैं, जो आ जाते हैें। विलियम रीगल के बेटे (चार्ली डेम्पसी) और ड्रू गुलक उनमें से हैं। यह काफी चुनौतीपूर्ण काम है लेकिन मुझे लगता है कि मैं वहां गया और उन्होंने मुझे तैयार कर दिया। मैंने शानदार प्रदर्शन करने का प्लान बनाया है।"
विलियम रीगल के बेटे WWE का काफी समय से हिस्सा बने हुए हैं
विलियम रीगल के संभावित WWE रिटर्न की अफवाहों के बीच अब उनके बेटे चार्ली डेम्पसी भी चर्चा का विषय बन गए हैं। कई सारे WWE फैंस को उनके बारे में शायद पता होगा। थोड़े समय पहले ही उन्होंने NXT ब्रांड में अपना डेब्यू किया था। वो अगस्त से इस ब्रांड पर नज़र आ रहे हैं। इसके पहले वो यूनाइटेड किंगडम ब्रांड का हिस्सा बने थे।
NXT में डेब्यू करने से पहले चार्ली ने कई अन्य प्रमोशन्स में काम किया है। वो All-Star Wrestling, Evolve, FutureShock Wrestling समेत कई कंपनी में मैच लड़ चुके हैं। साथ ही वो 2018 से एक एक्टिव रेसलर के तौर पर काम कर रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।