ऑनलाइन शॉपिंग करना या फिर खाना मंगाना बहुत बार सिरदर्द का कारण बन जाता है। क्योंकि समय से डिलीवरी नहीं होने की वजह से कई बार फोन घुमाना पड़ता है। ये समस्या ऑनलाइन शॉपिंग या ऑर्डर करने वाला हर वर्ग का इंसान झेल चुका है। भारत ही नहीं दुनिया के सभी देशों में इस तरह की समस्याएं हो सकती हैं, जिनके अलग-अलग कारण भी हो सकते हैं।
WWE सुपरस्टार्स भी इस समस्या से अछूते नहीं है। हाल ही में पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन जेसन जॉर्डन के साथ जो कुछ हुआ, उसके बारे में आप पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे। लेट डिलीवरी होना आजकल आम हो गया है, लेकिन इस सुपरस्टार के साथ जो चीज अलग लेवल पर पहुंच गई। दरअसल जेसन जॉर्डन ने एक ऐप से खाना ऑर्डर किया और जो लड़की उनका खाना डिलीवर करने आ रही थी वह जेसन का आधा खाना लेकर रफूचक्कर हो गई। आप शायद ये पढ़कर हंस रहे होंगे, सोचिए बेचारे जेसन जॉर्डन क्या बीत रही होगी कि उनका आधा खाना को ले उड़ा।
जेसन जॉर्डन ने ट्वीट करते हुए अपनी बात लिखी, "डिलीवरी वाली मुझे आधा खाना पकड़ाकर आधा खाना खुद ले उड़ी। मैंने रेस्टोरेंट को इस बारे में जानकारी मुहैया करवा दी है। आपको अपने ड्राइवरों पर ध्यान देने की जरूरत है।"
हालांकि बाद में उस ऐप ने इस घटना की जिम्मेदारी ली, जिसके बाद जेसन जॉर्डन भी संतुष्ट नजर आए।
30 साल के जेसन जॉर्डन लंबे समय से चोट से परेशान हैं। हालांकि खबरें सामने आई हैं कि वो चोट के उबर चुके हैं और शो के दौरान बैकस्टेज के रोल निभा रहे हैं। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वो कब रिंग में लड़ने के लिए वापसी करेंगे। जेसन जॉर्डन, डीन एम्ब्रोज़ को लगी चोट के बाद कुछ दिनों के लिए द शील्ड के अनऑफिशियल सदस्य बने थे।
जेसन जॉर्डन ने WWE मेन रोस्टर ने अपनी साथी चैड गेबल के साथ मिलकर डेब्यू किया था। दोनों की टीम का नाम अमेरिकन एल्फा था।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें