जैफ हार्डी WWE इतिहास के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं। अपने रंगीन फेस पेंट, भौंचक्का कर देने मूव्स और अपने अनोखे व्यक्तित्व से इस पूर्व WWE चैंपियन ने फैन्स को दिवाना बनाया हैं।
यहां जैफ हार्डी के बारे में पांच ऐसी चीजें जो आपको शायद पता ना हो:
# 5 उन्होंने अभी तक SummerSlam में कोई मैच नहीं जीता है
WWE में हर संभव चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके जैफ हार्डी ने अभी तक WWE के दूसरे सबसे बड़े पे-पर-व्यू , समरस्लैम में कोई मैच नहीं जीता हैं। हार्डी अपने करियर में सात बार समरस्लैम का हिस्सा बनें है जहां उन्हें हर बार हार का मुंह देखना पड़ा हैं।
1999 में अपने भाई मैट हार्डी के साथ टैग टीम टर्मोइल मैच में हारने वाले जैफ को 2018 के समरस्लैम में शिंस्के नाकामुरा ने हराया। इसके अलावा, हार्डी ने रैसलमेनिया में सिर्फ एक ही मैच जीता है।
# 4 वह ' हॉटल रूम' घटना का हिस्सा थे
ज्यादातर फैन्स को हॉटल रूम घटना में शायद ही पता होगा लेकिन अपनी आत्मकथा 'एडम कोपलैंड ऑन ऐज' में ऐज ने इस घटना के बारे में विस्तारित रूप से लिखा हैं।ऐज के मुताबिक, यह घटना एटीट्यूड ऐरा के बीच में घटी जब हार्डी बॉयज़ द डडलीज़ और ऐज और क्रिश्चिन का सामना कर रहे थे।
ऐज, क्रिश्चिन और क्रिस जैरिको ने सर्दी की एक रात एक रूम शेयर कर रहे थे जब ऐज और जैफ ने एक-दूसरे को हॉटल के दूसरे माले से नीचे जमें बर्फ के ढेर पर छलांग लगाने की चुनौती दी।
पहले ऐज और जैफ ने छलांग लगाई और फिर मैट, जैरिको और क्रिश्चिन (इन दोनों सिर्फ बॉक्सर पहना हुआ था) भी इस चैलेंज का हिस्सा बनें।
लेकिन, इनमें से किसी के पास भी रूम की चाबी नहीं थी जिसके कारण उन्हें हॉटल के लॉबी में जाकर अपने रूम की चाबी मांगनी पड़ी।
# 3 वह एक कलाकार है
रैसलिंग के बाहर, हर एक सुपरस्टार किसी ना किसी हाबी से खुद को व्यस्त रखते है और जैफ हार्डी को कलाकारी का शौक हैं। अपने व्यस्त रैसलिंग शिड्यूल के वाबजूद जैफ पेंटिंग करने का समय निकाल लेते हैं।
इसके अलावा जैफ को म्युजिक का शौक और वह Peroxwhy?gen नामक बैंड का हिस्सा है।जैफ गिटार बजाने के भी शौकीन हैं।
उनके बैंड ने 2013 में अपना पहला एल्बम, प्लुलरिटी ऑफ वर्ल्डज़ रिलीज किया और उनका दूसरे एल्बम, द सिग्नस रिफ्ट 2015 में रिलीज़ हुआ।
# 2 वह डर्ट बाइक चलाने शौकीन है
रैसलिंग रिंग में हैरतअंगेज कारनामों से फैन्स को भौंचक्का करने वाले जैफ हार्डी रिंग के बाहर भी निडरता से अपनी जिंदगी जीते हैं।
इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण मोटोक्रॉस के प्रति उनका लगाव हैं। हार्डी मोटोक्रॉस के बहुत बड़े फैन है और महज 13 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार डर्ट बाइक चलाई था।
हाल ही में डर्ट बाइक चालते हुए हार्डी को उनके पैर पर चोट लगी थी ।लेकिन इसके बावजूद डर्ट बाइक के प्रति उनका लगाव कम नहीं हुआ हैं।
# 1 उन्होंने कीथ डेविस के नाम से WWE में डेब्यू किया था
WWE में अनगिनत चैंपियनशिप जीतने और फैन्स के दिलों पर राज करने से पहले जैफ हार्डी ने कीथ डेविस के नाम से एक मैच लड़ा था।1994 में डेब्यू करने वाले जैफ हार्डी अपने भाई मैट की तरफ एक जॉबर थे,जिनका काम स्थापित सुपरस्टार्स से हराना था।
उस रात को रेजर रमोन कीथ डेविस नामक एक जॉबर का सामना करने वाले थे लेकिन मैच शुरू होने से पहले डेविस ने कंपनी छोड़ दिया।नाम में कोई बदलाव ना करते हुए , 16 बर्षीय जैफ ने उस रात को बतौर कीथ डेविस यह मैच लड़ा।
लेखक- थॉमस लोसन , अनुवादक - संजय दत्ता