Roman Reigns: WWE Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) का साथ छोड़ने के बाद अब जे उसो (Jey Uso) ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। बता दें, रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के आखिरी पलों में जे उसो ने द ब्लडलाइन के साथ मिलकर सैमी ज़ेन (Sami Zayn) पर हमला करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद जे उसो वहां से चले गए थे। View this post on Instagram Instagram Postहाल ही में, जे उसो ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करके खुद के द ब्लडलाइन से बाहर होने का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया। जे उसो ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-"मैं बाहर हो चुका हूं।"जे उसो शुरूआत में सैमी ज़ेन को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे और उन्हें द ब्लडलाइन से निकालना चाहते थे। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में ये दोनों सुपरस्टार्स काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं। बता दें, जे उसो ने Raw 30 में सैमी ज़ेन को सोलो सिकोआ के हमले से बचाने के बाद उन्हें ट्रायल में निर्दोष साबित कराया था।जैकब फाटू ने सबसे पहले WWE सुपरस्टार जे उसो के द ब्लडलाइन से बाहर होने का ऐलान किया थाRyan Satin@ryansatin“I’m out” - Jey Uso after #RoyalRumble1078100“I’m out” - Jey Uso after #RoyalRumble https://t.co/8lQVsnILxmजे उसो द्वारा इंस्टाग्राम पर अपनी चुप्पी तोड़ने से कुछ घंटे पहले जैकब फाटू ने जे उसो के द ब्लडलाइन से बाहर होने का ऐलान कर दिया था। जैकब फाटू को जे उसो का द ब्लडलाइन का साथ छोड़ना पसंद नहीं आया और उन्होंने अपने ऑफिशियल टिक टॉक हैंडल के जरिए कहा-"जे उसो तुम परिवार से बाहर हो चुके हो।"बता दें, जे उसो शुरूआत से ही द ब्लडलाइन फैक्शन का हिस्सा बने हुए हैं और वो रोमन रेंस द्वारा इस फैक्शन में रिक्रूट होने वाले पहले मेंबर थे। जे उसो काफी समय से अपने जिमी उसो के साथ मिलकर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। चूंकि, जिमी उसो अभी भी रोमन रेंस के साथ हैं, यह देखना रोचक होगा कि जे उसो के जिमी के साथ रिश्ते पर क्या असर पड़ने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।