Jey Uso: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने जिमी उसो (Jimmy Uso) पर हमला करके उन्हें धोखा दिया था। इस हमले के बाद जे उसो (Jey Uso) ने जिमी उसो को सहारा दिया था। अब जे उसो ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यही तस्वीर पोस्ट की है।हालांकि, जे उसो ने इस इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ लिखा नहीं है। इसके बावजूद यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि जे उसो ने इस स्टोरी के जरिए संकेत दिए हैं कि वो रोमन रेंस और जिमी उसो में से अपने भाई जिमी को ही चुनने वाले हैं।WrestleSR@wrestle_srWhat does Jey Uso got in mind? 1What does Jey Uso got in mind? 👀 https://t.co/iGVZgoOR7PWWE Night of Champions में द ब्लडलाइन के मैच को लेकर दिग्गज ने दिया बड़ा बयानWrestlingWorldCC@WrestlingWCCWho Jey Uso side with? Roman Reigns or Jimmy Uso 166379Who Jey Uso side with? Roman Reigns or Jimmy Uso 👀 https://t.co/02I8dV464CWWE Night of Champions में रोमन रेंस & सोलो सिकोआ को सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। इस मैच के अंतिम पलों में द उसोज़ ने दखल दिया था और उन्होंने गलती से सोलो सिकोआ को सुपरकिक जड़ दिया था। इसके बाद रोमन रेंस ने गुस्से में आकर जिमी उसो से बदतमीजी करनी शुरू कर दी थी और जिमी ने उन्हें भी सुपरकिक जड़ दिया था।इसका फायदा उठाकर केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन ने मैच जीत लिया था। डच मैंटेल ने हाल ही में Story Time with Dutch Mantell पर इस मैच के बारे में बात करते हुए कहा-"रोमन रेंस & सोलो सिकोआ vs सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस मैच कुछ खास नहीं था। मुझे यह मैच बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। मैं कहानी जानना चाहता हूं जो कि वो लोग कह रहे हैं और अंत में उन्होंने कहानी को आगे बढ़ा दिया। जब तक कहानी आगे बढ़ती है, और यह शायद महानतम स्टोरीलाइंस में से एक है जो कि मैंने अपने जीवन में देखी है।"जिमी उसो इस वक्त द ब्लडलाइन से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं और यह देखना रोचक होगा कि जे उसो WWE में द ब्लडलाइन और जिमी उसो में से किसे चुनने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।