Roman Reigns: WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी होने वाली है और ऐसा लग रहा है कि उनकी वापसी के बाद ब्लू ब्रांड में काफी बवाल देखने को मिल सकता है। रोमन रेंस की स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी से पहले उनके भाई जे उसो (Jey Uso) ने इंस्टाग्राम के जरिए रहस्यमयी संदेश दिया है। बता दें, पिछले हफ्ते जे उसो को अपने भाई जिमी उसो (Jimmy Uso) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) में से किसी एक को चुनना था।हालांकि, जे उसो ने मेन इवेंट में अपने भाइयों जिमी उसो और सोलो सिकोआ की हरकतों से तंग आकर जवाब देने से इंकार कर दिया था। जे उसो ने SmackDown के आखिरी एपिसोड के दौरान यह चीज़ जरूर साफ कर दी थी कि अगर वो द ब्लडलाइन का हिस्सा रहते हैं तो पॉल हेमन को यह फैक्शन छोड़ना होगा।Solo Stan@topSoloStanJey Uso using the Bloodline emoji is certainly interesting1Jey Uso using the Bloodline emoji is certainly interesting https://t.co/r3KRfqwhBQबता दें, जे उसो ने हाल ही में अपने वर्कआउट की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की और कैप्शन में 'वर्क' लिखने के बाद ब्लडलाइन इमोजी का इस्तेमाल किया था। अपने इस पोस्ट के जरिए जे उसो ने सस्पेंस और भी बढ़ा दिया है। अब यह कहना और भी मुश्किल हो चुका है कि जे उसो द ब्लडलाइन और जिमी उसो में से किसे चुनने वाले हैं।23 साल के WWE सुपरस्टार ने रोमन रेंस को दिया चैलेंजRoman Reigns@WWERomanReigns🏽000 days.No words needed.#WWENOC #TribalChief #Bloodline426267181☝🏽000 days.No words needed.#WWENOC #TribalChief #Bloodline https://t.co/0juVj3mSuWरोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अपने रन के जरिए प्रो रेसलिंग इतिहास के महानतम सुपरस्टार्स की लिस्ट में जगह बना चुके हैं। रोमन रेंस धीरे-धीरे अपने कजिन द रॉक की तरह ग्लैमर इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। रोमन रेंस को हाल ही में 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए कमर्शियल में फीचर किया गया। इस कमर्शियल में पॉल हेमन ने दावा किया कि रोमन रेंस अपना टाइटल किसी भी जगह और समय में किसी के भी खिलाफ डिफेंड करने के लिए तैयार हैं।इस कमर्शियल का जवाब देते हुए WWE सुपरस्टार गेबल स्टीवसन ने अब रोमन रेंस को पेरिस में मैच के लिए चैलेंज कर दिया है। गेबल स्टीवसन ने कमेंट किया-"किसी के भी खिलाफ? किसी भी समय? पेरिस में रोमन vs गेबल?WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।