WWE सुपरस्टार जो गेसी (Joe Gacy) ने हाल ही में अपने रेसलिंग के अंदाज की द अंडरटेकर (The Undertaker) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) से तुलना की है। कुछ महीनों से NXT में नजर आ रहे गेसी डार्क कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं। गेसी के प्रजेंटेशन की एक खास चीज़ है जिसका इस्तेमाल वायट और अंडरटेकर दोनों कर चुके हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जो गेसी ने अपने कैरेक्टर को दोनों दिग्गजों के साथ कंपेयर किया है। उन्होंने कहा,
"मेरा मतलब है कि हर कोई जिसका कैरेक्टर ऐसा होता है, उसकी तुलना किसी अन्य सुपरस्टार से होती है। यदि आप ध्यान दें और देखें की चीज़ें किस प्रकार की हैं तो आप इसमें अंतर बताने लायक रहेंगे। हर किसी की, किसी से तुलना होती है।"
भले ही गेसी की कुछ चीज़ें अंडरटेकर और वायट से मिलती हैं, लेकिन WWE में उन्होंने अपना खुद का मुकाम बनाया है।
पूर्व WWE स्टार ने अंडरटेकर के साथी के रूप में काम करने को लेकर दी प्रतिक्रिया
WWE में डैरेन यंग के नाम से मशहूर रहने वाले फ्रेड रॉजर ने सुपरस्टार बनने से पहले कई काम किए हैं। करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें एक अनोखा काम दिया गया था। WrestleMania 20 में अंडरटेकर ने डार्क थीम में एंट्री ली थी और इस दौरान रैंप के दोनों तरफ काला कपड़ा पहनकर कुछ लोग हाथ में मशाल लिए खड़े थे। रॉजर भी इनमें से एक थे।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान रॉजर ने अपने इस काम को लेकर प्रतिक्रिया दी थी।
"WrestleMania में मेरा काफी अच्छा अनुभव रहा है और WrestleMania 20 में वाकई में मैंने अलग काम किया था। मैं उन लोगों में से एक था जो हाथ में आग लेकर खड़े थे और आप इसे लाइव देख सकते थे।"
भले ही यह किसी के लिए भी करने को बहुत अच्छा काम नहीं है लेकिन युवा सुपरस्टार्स के लिए ऐसे मौके भी अच्छे होते हैं। इन मौकों पर वह क्राउड को देखकर भविष्य में खुद को उसी हिसाब से ढाल सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।