WWE NXT: WWE NXT के हालिया एपिसोड के दौरान फेमस सुपरस्टार चोटिल हो गए और इसी के चलते रेफरी को मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। इस चीज़ ने कई सारे फैंस को चिंता में डाल दिया। इस विषय पर अब एक रिपोर्ट भी सामने आई है।
NXT के आखिरी एपिसोड में जो गेसी का सामना ओबा फेमी से सिंगल्स मैच में देखने को मिला। मैच शुरू होने से पहले ही शॉन स्पीयर्स ने गेसी पर पीछे से आकर स्टील चेयर द्वारा हमला कर दिया था। इस हमले के बावजूद भी जो गेसी ने ओबा फेमी के खिलाफ मैच लड़ा। उन्होंने मौजूदा NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन को टक्कर देने की कोशिश की।
ओबा फेमी ने इसी बीच रिंग में गेसी को पटकना शुरू किया। उन्होंने विरोधी को स्नेक आईज द्वारा हिट किया और फिर उनपर स्लैम लगाया। जो सिर के बल गिरने के कारण काफी दर्द में नज़र आए और फिर रेफरी ने उन्हें चेक किया। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी का ध्यान खींचा। रेफरी ने X साइन दिखाया और इसी के चलते मैच को रोक दिया गया।
अमूमन रेफरी द्वारा X साइन तब दिखाया जाता है, जब कोई सुपरस्टार सही मायने में चोटिल हो गया हो। ऑफिशियल के इशारे के बाद बेल बज गई और ओबा फेमी को विजेता घोषित कर दिया गया। WWE NXT के एपिसोड में यह एक हैरान करने वाला पल रहा।
WWE NXT में जो गेसी के चोटिल होने के कारण प्लान में बड़ा बदलाव हुआ
Fightful Select की हालिया रिपोर्ट में जो गेसी की चोट को लेकर बताया गया है। उनके अनुसार जो को आई चोट का निशान एकदम असली था और उनकी हालत को लेकर सभी थोड़े चिंतित हो गए थे। अच्छी बात यह रही कि गेसी बिना किसी मदद के बैकस्टेज वापस जाने में सफल हो गए। एक WWE सोर्स ने बताया कि असली प्लान्स में बदलाव देखने को मिला।
रिपोर्ट के अनुसार मैच के बाद डाइजैक और जोश ब्रिग्स आकर ओबा फेमी को कंफ्रंट करने वाले थे लेकिन NXT सुपरस्टार जो गेसी के अचानक चोटिल होने के बाद चीज़ों में बदलाव हुआ। बाद में उनका ऐवा रैन के साथ एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। इसी दौरान उन्होंने बताया कि वो ठीक हैं। इसके बाद उन्होंने शॉन स्पीयर्स के खिलाफ NXT Stand & Deliver 2024 में मैच की मांग की।