WWE के इतिहास में शायद ही कोई जॉन सीना (John Cena) से बड़ा सुपरस्टार आया होगा। जॉन सीना ने लगभग 20 साल कंपनी को दिए और इस दौरान 16 बार WWE चैंपियन बने जबकि उन्होंने अपना नाम रेसलिंग वर्ल्ड में जबरदस्त बनाया। जॉन सीना WWE WrestleMania में पांच बार मेन इवेंट मैच भी लड़ चुके हैं। WWE में जॉन सीना ने शुरूआती दौर में हील का किरदार निभाया और फिर फेस बन गए। WWE के फैंस आज भी जॉन सीना को काफी पसंद करते हैं।जॉन सीना ने हाल ही में WWE SummerSlam में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अपने करियर के दौरान जॉन सीना ने 723 मैच टीवी पर लड़े हैं जिसमें 486 जीते और 205 में हार का सामना करना पड़ा जबकि 32 ड्रॉ रहे। हालांकि WWE में कुछ मैच ऐसे भी थे जिसमें जॉन सीना हारना नहीं चाहते थे लेकिन उन्हें हारने के लिए मजबूर होना पड़ा जबकि कुछ मैच में वो खुद चाहते थे कि वो मुकाबला गंवा दे।WWE@WWETHE 16-TIME WORLD CHAMPION IS HEEEEEEEEERE!#SummerSlam @JohnCena09:03 AM · Aug 22, 2021137342538THE 16-TIME WORLD CHAMPION IS HEEEEEEEEERE!#SummerSlam @JohnCena https://t.co/JF42Vk3i73नहीं हारना चाहते थे: WWE WrestleMania 28, जॉन सीना बनाम द रॉकWWE@WWE.@TheRock & @JohnCena finally went to BATTLE at #WrestleMania on this day 7 years ago!10:30 PM · Apr 1, 20191718418.@TheRock & @JohnCena finally went to BATTLE at #WrestleMania on this day 7 years ago! https://t.co/137hCXyjB4WWE WrestleMania 28 में द रॉक और जॉन सीना का मुकाबला बुक किया गया था। इस मैच को WWE की तरफ से “Once in a Lifetime” नाम दिया गया था। बताया जाता है कि जॉन सीना इस मैच में हारना नहीं चाहते थे। जॉन सीना इस मैच को इसलिए जीतना चाहते थे क्योंकि वो हॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश में थे जबकि द रॉक उस दौरान फिल्मों के बड़े स्टार बन चुके थे। हालांकि WWE ने जॉन सीना की एक ना सुनी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद द रॉक और सीना की कहानी को WWE ने खत्म नहीं होने दिया और अगले साल WrestleMania 29 में फिर से मैच को बुक किया गया जिसमें सीना की जीत हुई।