2- WrestleMania 32 में जॉन सीना vs द अंडरटेकर का मैच नहीं हो पाया था
WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने WrestleMania 32 में कम्पीट नही किया था और साल 2003 के बाद यह ऐसा पहला मौका था जब वह शोज ऑफ शोज में किसी मैच का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, इस पीपीवी में वह द रॉक की मदद करने के लिए वह जरूर आए थे।
ब्रायन अल्वारेज की माने तो WrestleMania 32 में ब्रॉक लैसनर vs शेन मैकमैहन का मैच होना था और द अंडरटेकर, जॉन सीना से भिड़ने वाले थे। हालांकि, सीना के चोटिल होने के बाद इस साल शोज ऑफ शोज में द अंडरटेकर vs शेन मैकमैहन का मैच देखने को मिला था।
1- WrestleMania 29 में जॉन सीना vs द रॉक vs सीएम पंक का मैच नहीं हो पाया
WrestleMania 28 में द रॉक द्वारा जॉन सीना को हराए जाने के बाद WrestleMania 29 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। हालांकि, पिछले प्लान के मुताबिक, यह एक ट्रिपल थ्रेट मैच होना था और सीना, द रॉक के अलावा सीएम पंक भी इस मैच का हिस्सा होने वाले थे।
द रॉक की माने तो Royal Rumble के बजाए उन्हें Elimination Chamber में WWE चैंपियन बनाने का प्लान था और इस प्लान के अनुसार, द रॉक को जॉन सीना, सीएम पंक के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना था। हालांकि, बाद में प्लान में बदलाव करते हुए सीना vs रॉक का मुकाबला कराने का फैसला किया गया और यह मैच जीतकर सीना नए चैंपियन बने।