क्या शादी टूटने के बाद भी साथ में है जॉन सीना और निकी बैला? 

Ankit
Enter cap

क्या जॉन सीना और निकी बैला का सही में ब्रेक अप हो गया है , ये सवाल आज भी फैंस के मन में चलता रहता है। कुछ फैंस मानते हैं कि स्टोरीलाइन के कारण ये दोनों अलग हुए हैं जबकि कुछ का मानना है कि दोनों ने आपसी सहमति से इस रिश्ते को खत्म किया है। हालांकि सच क्या है इसपर आजतक खुलासा नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया से कुछ तस्वीरें सामने आई है जिससे लगता है कि ये जोड़ी आज भी बरकरार है।

Ad

ऑस्ट्रेलिया में WWE का मेगा इवेंट सुपर शो डाउन हुआ जिसमें जॉन सीना ने अपने नए लुक में वापसी की और बॉबी लैश्ले के साथ टीम बनाकर इलायस और केविन ओवंस को हराया। जबकि निकी बैला ने अपनी बहन ब्री बैला और रोंडा राउजी के साथ टीम बनाकर रायट स्क्वॉड पर जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया में हुआ सुपर शो डाउन के वक्त जॉन सीना और निकी बैला को एक साथ मेलबर्न के शॉपिंग सेंटर में देखा गया, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। रैसलिंग न्यूज ने बताया था कि सीना और निकी बैला आज भी एक साथ है, सीना अपनी फिल्मों का काम खत्म कर रहे हैं जबकि उनकी कुछ फिल्में आने वाली हैं। इसके अलावा .ये भी जानकारी सामने आई हैं कि निकी और जॉन सीना आज भी एक घर के मालिक है।

अफवाहों के मुताबिक टॉटल बैला के लिए सीना और निकी एक साथ काम कर रहे हैं जिसके लिए दोनों ने कुछ शूट भी किया है जबकि सीरीज के लिए सुपर शो डाउन में दोनों बैकस्टेज एक साथ दिखाई दिए।

Ad

हालांकि निकी बैला ने अपने कई सारे इंटरव्यू में कहा है कि वो सिंगल हैं और सीना के साथ रिश्ता खत्म हो चुका है। रैसलमेनिया 33 में सीना ने निकी बैला को प्रपोज किया था। इस साल अप्रैल के महीने के दौरान जॉन सीना और निकी बैला ने अलग होने का फैसला किया था।

.

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications