John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) अब हॉलीवुड में भी बड़ा नाम बना चुके हैं। जब भी उनकी कोई फिल्म आती है तो पहले ही चर्चा शुरू हो जाती है। अब फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ गई है। आपको बता दें फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की 10वीं फिल्म Fast X का पोस्टर सामने आ गया है। इस फिल्म में सीना भी नजर आएंगे। पोस्टर में उनका लुक जबरदस्त लग रहा है। फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की सभी फिल्में हिट हुई है। इस सीरीज की कुछ फिल्मों में द रॉक और रोमन रेंस भी नज़र आ चुके हैं। इस सीरीज की 9वीं फिल्म में जॉन सीना पहली बार नज़र आए थे। सीना ने आजतक जितनी फिल्में की है उसमें सबसे ज्यादा कमाई फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की 9वीं फिल्म ने की थी। भारतीय फैंस भी इस सीरीज को बहुत पसंद करते हैं। हमेशा इसकी चर्चा रहती है। फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की सभी फिल्मों ने भारत में भी बहुत कमाई की। Fast X फिल्म 19 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म को देखने को लिए टिकटों की बिक्री अभी से शुरू हो गई है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सीरीज का कितना क्रेज है। इस पोस्टर के सेंटर में विन डीजल नज़र आ रहे हैं। DiscussingFilm@DiscussingFilmNew poster for ‘FAST X’245781939New poster for ‘FAST X’ https://t.co/wflybogTAAWWE WrestleMania 39 में जॉन सीना का मुकाबला ऑस्टिन थ्योरी के साथ होगामई में जॉन सीना की मूवी का जलवा दिखेगा। हालांकि इससे पहले सभी की नजरें WWE WrestleMania 39 पर होंगी। इस मेगा इवेंट में सीना का मुकाबला ऑस्टिन थ्योरी के साथ होगा। इन दोनों के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। पिछले हफ्ते इस मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया गया था। सीना को पहले थ्योरी ने मेनिया में मैच के लिए चुनौती दी। शुरूआत में जॉन सीना ने उनकी चुनौती को नकार दिया था लेकिन बाद में हां कह दिया था। इन दोनों के बीच होने वाले मैच में अब फैंस को बहुत मजा आएगा। थ्योरी के करियर का ये सबसे बड़ा मुकाबला होगा।Wrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaShould Austin Theory defeat John Cena at WrestleMania?wrestlelamia.co.uk/wwe-hall-of-fa…128645Should Austin Theory defeat John Cena at WrestleMania?wrestlelamia.co.uk/wwe-hall-of-fa… https://t.co/n06xiJFiAsWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।