John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) की फिल्म़ फास्ट एक्स (Fast X) का हर किसी फैन को बेसब्री से इंतजार है और इस बीच हिंदी में भी इस ब्लॉकबस्टर मूवी का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। 19 मई को रिलीज को होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर हिंदी में भी काफी जबरदस्त है और फैंस की तरफ से शानदार रिएक्शन इसे मिल रहा है।The Fast Saga@TheFastSagaIn the end, family is all that matters. Get tix to #FASTX now: tickets.fastxmovie.com72281838In the end, family is all that matters. Get tix to #FASTX now: tickets.fastxmovie.com https://t.co/U5dBH6VAZqआपको बता दें कि फास्ट एंड फ्यूरियस हॉलीवुड की सबसे चर्चित सीरीज में से एक हैं और इसके पिछले 9 पार्ट काफी शानदार रहे थे। 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन John Cena इस सीरीज का हिस्सा 9वें पार्ट से बने थे और वो आगामी सीरीज का भी हिस्सा होने वाले हैं।पूर्व WWE चैंपियन इस फिल्म में जेकब टोरेटो का किरदार निभाने वाले हैं और साथ ही डॉमिनिक टोरेटो (विन डीजल) के भाई की भूमिका निभाएंगे। भारत में भी फैंस इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं और 19 मई को यह फिल्म रिलीज होने वाली है। द फास्ट सागा ने भारत मे 13 करोड़ से ऊपर की और वर्ल्डवाइड 726 मिलियन डॉलर की कमाई थी। इसी वजह से उम्मीद की जा सकती है इस बार भी सिनेमाघर में धूम मचनी एकदम तय है।आप Fast X के ट्रेलर को हिंदी में यहां देख सकते हैं:WWE में आखिरी बार कब दिखाई दिए थे John Cena?John Cena को WWE रिंग में आखिरी बार एक्शन में साल के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania 39 में दिखाई दिए थे। यहां उनका मुकाबला यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ हुआ था। हालांकि ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ उन्हें चीटिंग के जरिए शिकस्त का सामना करना पड़ा था। थ्योरी ने सीना के ऊपर लो ब्लो लगाया था और यह रेफरी नहीं देख पाए थे। इसके बाद ही उन्होंने सीना को पिन करके अपने करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक दर्ज की थी। John Cena@JohnCenaLast night was the first time I entered the arena and had the thought that it might be the last time. I’ll never be able to put into words how much I love the #WWEUniverse twitter.com/WWE/status/163…WWE@WWEAn incredibly emotional @JohnCena is here on #WWERaw and is taking it all in. 507785597An incredibly emotional @JohnCena is here on #WWERaw and is taking it all in. ❤️ https://t.co/7r0x2EFbsBLast night was the first time I entered the arena and had the thought that it might be the last time. I’ll never be able to put into words how much I love the #WWEUniverse twitter.com/WWE/status/163…इसके बाद से वो कंपनी में दिखाई नहीं दिए हैं और अभी कहना काफी ज्यादा मुश्किल है कि वो एक बार फिर कब वापसी करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार वो इस साल होने वाले SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट में दिखाई दे सकते हैं और सबकुछ सही रहा तो उनका मुकाबला लोगन पॉल के खिलाफ हो सकता है। देखना होगा कि सीना सीधे रोड टू SummerSlam के दौरान वापसी करते हैं या उससे पहले ही वो वापसी करते हुए फैंस को सरप्राइज़ देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।