WWE के दिग्गज रेसलर जॉन सीना (John Cena) रेसलिंग के साथ साथ हॉलीवुड में फेमस हैं जबकि बॉलीवुड और भारत के लिए उनका प्यार किसी से छिपता नहीं है। WWE सुपरस्टार जॉन सीना आए दिन बॉलीवुड या फिर भारत के सेलेब्रिटी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब एक बार फिर से जॉन सीना चर्चा में आए हैं क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड स्टार अरशद वारसी की फोटो पर रिएक्शन दिया है।दअरसल, अरशद वार्सी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमें उनकी बॉडी दिख रही है, मोटे-मोटे तौर पर वारसी अपनी बॉडी पर ध्यान दे रहे हैं और उन्होंने खुद में काफी बदलाव किया है। इस फोटो में वो काफी तगड़े लग रहे हैं। इसी फोटो को अब 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना ने शेयर किया है। View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena)WWE में जॉन सीना अपने फिजिक के लिए जाने जाते हैंWWE के साथ साथ जॉन सीना अपनी बॉडी और फिजिक के लिए जाने जाते हैं। साल 1998 में जॉन सीना ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था। जॉन सीना की उम्र हो गई है लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी बॉडी पर काम किया है। जॉन सीना आज भी WWE के दिग्गजों की गिनती में आते हैं।बता दें कि जॉन सीना ने WWE SummerSlam से पहले वापसी की थी। पीपीवी के लिए उन्होंने WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज किया। हालांकि उम्मीद थी कि जॉन सीना 17वीं बार चैंपियन बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जॉन सीना को हार का सामना करना पड़ा और फैंस का सपना टूट गया। इस मैच के बाद ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की थी और शो ऑफ एयर होने के बाद सीना की पिटाई की थी।जॉन सीना की हाल ही में फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस रिलीज हुई है जिसको फैंस ने काफी पसंद किया है। जॉन सीना अब अपना करियर फिल्मों में बना रहे हैं और आने वाले सालों में सीना की कई सारी फिल्में आने वाली है।John Cena@JohnCenaSummer is nearly over but there is always time to enjoy a “relaxing” vacation! #VacationFriends is streaming NOW on @hulu! ☀️🥃 @VacationFriends6:58 PM · Aug 27, 2021108801620Summer is nearly over but there is always time to enjoy a “relaxing” vacation! #VacationFriends is streaming NOW on @hulu! ☀️🥃 @VacationFriends https://t.co/zBZeMaZQtk