WWE सुपरस्टार्स अपने भारतीय फैंस के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं। इस बार दीपावली के शुभ अवसर पर कई सुपरस्टार्स ने अपने भारतीय फैंस को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। इस लिस्ट में 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना , भारतीय रैसलर सुनील सिंह जो जिंदर महल के साथ आते हैं जबकि केविता देवी भी शामिल हैं। WWE की पहली भारतीय रैसलर कविता देवी ने सभी भारतीय फैंस को दिवाली की शुभकानाएं दी है। कविता ने कहा कि दिवाली के पर्व पर वातावरण का ख्याल रखें और अपने परिवार के साथ धूम-धाम से दीवाली बनाए। सौरभ गुजर ने भी बधाई संदेश दिया है , सौरभ इस वक्त WWE परफॉर्मेंट सेंटर में हैं। सौरभ गुजर ने अपने मैसेज में ये कहा कि वो अभी USA में है लेकिन भारत को काफी याद कर रहे हैं। वहीं महाबली शेरा ने भी फैंस को शुभकामनाएं दी है। हालांकि महाबली शेरा को कंपनी ने रिलीज कर दिया गया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि दिवाली पर WWE सुपरस्टार्स ने अपने भारतीय फैंस को शुभकामनाएं दी है, पिछली बार भी WWE सुपरस्टार्स ने भारतीय फैंस को खास संदेश दिया था। जॉन सीना ऐसे सुपरस्टार्स है जो भारत के हर त्यौहार पर अपने फैंस को मैसेज देते हैं। जॉन सीना की पॉपुलरटी भारत में सबरसे ज्यादा है, जबकि अब भारतीय रैसलर्स भी WWE में नाम कमा रहे हैं। जिदंर महल ने WWE टाइटल जीतकर इंडिया का नाम रैसलिंग वर्ल्ड में ऊंचा किया था। View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena) on Nov 6, 2018 at 2:30pm PST View this post on Instagram Happy Diwali #india#kavitadeviwwe#womenwrestling#nxt#missfamily#myson# A post shared by Kavita Devi (@kavitanxt) on Nov 6, 2018 at 6:31pm PST View this post on Instagram May light triumph over darkness and good over evil. May the Festival of Lights bring lots of joy, peace & prosperity to you and your family. Have a joyous and blessed Diwali! #HappyDiwali⁠ ⁠ A post shared by Sunil Singh - WWE Superstar (@gurvsihra_wwe) on Nov 6, 2018 at 8:26pm PST(आपको और परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं) View this post on Instagram I want to wish you very very happy Diwali.🙏 God bless you be safe🙏 #happydiwali2018 #fireworks #🎉 #india #Indian #home #happiness #festival #indianfestival #mahabalishera #havesafediwali #☺️ #madeinindia #🙏 A post shared by Mahabali Shera (@mahabalishera) on Nov 6, 2018 at 4:07pm PST(मेरी तरफ से सभी को दिवाली की शुभकामनाएं) View this post on Instagram Happy Diwali 🙏💥💥 A post shared by SauravGurjar (@sauravgurjar) on Nov 6, 2018 at 5:32pm PSTदशहरा के 20 दिन बाद दिवाली मनाई जाती है , क्योंकि भगवान श्री राम लंका के राजा रावण का वध और अपना 14 साल का वनवास काट कर अयोध्या लौटे थे तब सभी लोनों ने अपने घरों और पूरी अयोध्या को दीपक की रोशनी सजाया था। आपको बता दें कि उस रात कार्तिक की अमावस्या भी थी।