Tommaso Ciampa: WWE सुपरस्टार टॉमैसो चैम्पा (Tommaso Ciampa) इस समय चोट के कारण एक्शन से दूर हैं। वो हिप लैब्रम में चोट से ठीक हो रहे हैं और कई महीनों से टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर और बहुत अच्छे दोस्त जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) ने उन्हें लेकर अपडेट दिया है।WWE सुपरस्टार जॉनी गार्गानो ने Catch Club को हाल ही में इंटरव्यू दिया। इसी बीच उनसे टॉमैसो चैम्पा की वापसी को लेकर सवाल किया गया और अपडेट की मांग की। गार्गानो ने पूर्व NXT चैंपियन की जमकर तारीफ की और बताया कि इतनी सर्जरी कराने के बावजूद वो काफी मेहनत करते हैं। उन्होंने चैम्पा की वापसी का आश्वासन देते हुए कहा,"वो अभी ठीक हो रहे हैं। वो वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं। वो मेरे द्वारा देखे गए सबसे बेहतरीन व्यक्तियों में से एक हैं। उन्हें अपने शरीर को जिस तरह से रेसलिंग करने के लिए दांव पर लगाना पड़ता है, यह काफी प्रेरणादायक चीज़ है। उन्होंने काफी सारी सर्जरी कराई हैं और उन्हें वापसी में समय लगेगा। वो इस चीज़ में काफी मेहनत और समय दे रहे हैं। वो इस चीज़ में काफी अच्छे हैं।"आप नीचे जॉनी गार्गानो का इंटरव्यू देख सकते हैं:Johnny Gargano ने Tommaso Ciampa के साथ WWE में रीयूनियन को लेकर दिया बड़ा बयानइसी इंटरव्यू में गार्गानो से चैम्पा के साथ रीयूनियन को लेकर सवाल किया गया। जॉनी ने बताया कि वो इस चीज़ को होते हुए देखना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा,"आप इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। मुझे लगता है कि अगर मैं और टॉमैसो चैम्पा एक ही कंपनी या प्रोफेशनल रेसलिंग में हैं, तो हमें हमेशा साथ में जोड़ा जाएगा। हमेशा इस चीज़ को लेकर सवाल उठता है कि अगर DIY (जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा की टीम) Raw या SmackDown में साथ आ जाए, तो कई सारे ड्रीम मैच देखने को मिलेंगे।"Alastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿@mckenzieas93V2Johnny Gargano and Tommaso Ciampa backstage at RAWNeed these two together again #DIY1049Johnny Gargano and Tommaso Ciampa backstage at RAWNeed these two together again #DIY https://t.co/5guEWoDFhEदेखना होगा कि ट्रिपल एच आने वाले समय में जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा को साथ लाते हैं या नहीं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।